Ekadashi In September 2025: सितंबर में एकादशी व्रत कब-कब है? तारीख और व्रत समय जरूर नोट करें

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ekadashi In September 2025: हर महीने दो बार आने वाली एकादशी व्रत की सनातन धर्म में विशेष महिमा है. यह व्रत पापों से मुक्ति दिलाने और जीवन में सुख-समृद्धि लाने वाला माना जाता है. अगर आप जानना चाहते हैं कि सितंबर 2025 में एकादशी कब-कब है, तो यहाँ पूरी जानकारी दी गई है.

सितंबर 2025 में एकादशी की तारीखें और व्रत का समय

सितंबर 2025 में दो प्रमुख एकादशी पड़ेंगी:

एकादशी का नाम तारीख दिन
परिवर्तिनी एकादशी 3 सितंबर 2025 बुधवार
इंदिरा एकादशी 17 सितंबर 2025 बुधवार

परिवर्तिनी एकादशी 2025 (Parivartini Ekadashi)

  • तिथि: 3 सितंबर 2025 (बुधवार)

  • तिथि प्रारंभ: 3 सितंबर 2025, सुबह 03:53 AM

  • तिथि समाप्ति: 4 सितंबर 2025, सुबह 04:21 AM

  • व्रत पारण का समय: 4 सितंबर 2025, दोपहर 01:36 PM से 04:07 PM तक

  • हरि वासर समाप्ति: 4 सितंबर 2025, सुबह 10:18 AM

परिवर्तिनी एकादशी व्रत का पालन करने से जीवन में नकारात्मकता दूर होती है और आंतरिक शांति प्राप्त होती है.

इंदिरा एकादशी 2025 (Indira Ekadashi)

  • तिथि: 17 सितंबर 2025 (बुधवार)

  • तिथि प्रारंभ: 17 सितंबर 2025, 12:21 AM से

  • तिथि समाप्ति: 17 सितंबर 2025, रात 11:39 PM तक

  • व्रत पारण का समय: 18 सितंबर 2025, सुबह 06:07 से 08:34 बजे तक

  • द्वादशी समाप्ति समय: 17 सितंबर 2025, रात 11:24 बजे

इंदिरा एकादशी का व्रत भी अत्यंत शुभ माना जाता है और इसे रखने से व्यक्ति के समस्त कष्ट दूर होते हैं.

एकादशी व्रत का महत्व और लाभ

  • एकादशी व्रत रखने से पापों का नाश होता है.
  • शरीर और मन को शुद्ध करता है.
  • भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है.
  • मन को स्थिरता और शांति मिलती है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़े: छत या बालकनी में उग गया पीपल का पौधा, तो न करें ये गलती, हो सकता है भारी नुकसान

Latest News

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने अलग-अलग रूटों की 6 नई बसों को दिखाई हरी झंडी, जानिए क्या कहा ?

Ballia: पूरे देश में महाराष्ट्र के बाद उत्तर प्रदेश सरकारी बसों के मामले में दूसरे नंबर पर है। उत्तर...

More Articles Like This

Exit mobile version