कुलदेवी-देवता का कैसे लगाएं पता, जानें क्यों की जाती है उनकी पूजा?

Must Read

Family Deity : आमतौर पर कुल देवी-देवता कुल देवता के रूप में जाने जाते हैं. बता दें कि इन्हें कुल का रक्षक माना जाता है इसके साथ ही घर में जीवन के महत्वपूर्ण अवसरों जैसे शादी, जन्म, नामकरण आदि अनुष्ठानों के समय इनकी पूजा जरूर की जाती है. माना जाता है कि कुल देवी-देवता की पूजा से परिवार को सुख, समृद्धि और आशीर्वाद प्राप्त होता है. साथ ही दुर्भाग्य दूर हो जाता है. मान्‍यताओं के अनुसार ये भी कहा गया है कि अगर इनकी पूजा न की जाए तो ये नाराज हो जाते हैं और इसकी वजह से जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कहते हैं इनकी पूजा से पूर्वजों का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है.

इस प्रकार कुलदेवी या कुलदेवता का लगाए पता

  • विशेष रूप से तो इनके बारे में अपनेपरिवार के बुजुर्गों से पूछें. इसके साथ ही आप अपने घर के बड़े माता-पिता, दादा-दादी से कुल देवी-देवता के बारे में जान सकते हैं.
  • इसके साथ ही अपनेपैतृक स्थान पर जाएं और वहां उन मंदिरों का दौरा करें जहां पर आपके परिवार के लोग पूजा करते थे. क्‍योंकि वहां के मंदिर के पुजारी आपको इस बारे में बता सकते हैं.
  • कुंडली के द्वारा या से किसी जानकार पंडित से भी इस बारे मेंजानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं.

इस दिन की जाती है कुल देवी-देवताओं की पूजा

  • कुछ परिवार के सदस्‍य रोज या सप्ताह में एक बार कुल देवी-देवता की पूजा करते हैं.
  • ऐसे में कुछ लोग अमावस्या या पूर्णिमा के साथ कुछ खासतिथियों पर इनकी पूजा करते हैं.
  • धार्मिकों के अनुसार शादी से पहले या बाद में कुल देवी-देवता की पूजा अनिवार्य मानी जाती है.
  • बच्चे के जन्म, नामकरण या अन्य संस्कारों के समय भी कुल देवता की पूजा जरूर की जाती है.
  • नवरात्रि के दौरान कई लोग अपनीकुल देवी की पूजा करते हैं.
  • प्रमुख त्योहारों पर जैसे- दिवाली, होली और दशहरा पर भी कुल देवी-देवता को याद किया जाता है.
  • इतना ही नही बल्कि कुल देवी-देवता से जुड़े विशेष दिन या मेले होते हैं जहां कुल देवी-देवताओं का स्मरण किया जाता है.
  • माना जाता है कि किसी कठिनाई या बीमारी जैसे परिस्थिति में कुल देवी-देवता को याद करने से लाभ मिलता है..
  • यदि आप कोई नया काम शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो भी कुल देवी-देवता को याद किया जाता है.

ऐसे में इतना सब कुछ करने के बाद भी अगर आपको अपने कुल देवी-देवता का पता नही लगा पाए तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. बता दें कि आप अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर एक सामान्य पूजा शुरू करें और धीरे-धीरे परंपराओं का निर्माण करें. माना जाताहै कि कुल देवी-देवता का पता न होने पर आप गणेश जी, भगवान शिव, दुर्गा माता और भगवान विष्णु किसी को भी अपना कुल देवता मानकर उनकी पूजा कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें :- इजरायली सेना का गाजा पट्टी में हमला, 47 लोगों की मौत, जारी रहेगी कार्रवाई

Latest News

Diwali 2025 Puja Vidhi: दीवाली पर कैसे करें लक्ष्मी-गणेश का पूजन, जानिए शुभ मुहूर्त व पूजा विधि

Diwali 2025 Puja Vidhi: प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास की अमावस्या तिथि के दिन दीवाली का त्योहार मनाया जाता है....

More Articles Like This