Jitiya Vrat 2025: हर साल अश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन जीवित्पुत्रिका व्रत रखा जाता है. इसे जितिया के नाम से भी जानते हैं. धार्मिक मान्यतानुसार इस दिन महिलाएं संतान की दीर्घायु के लिए और उसके सुखी जीवन के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. जितिया व्रत में गंधर्व राजा जीमूतवाहन की पूजा की जाती है. इस साल आज 14 सितंबर को जितिया व्रत रखा जा रहा. ऐसे में आइए जानते हैं शुभ मुहूर्त व पारण टाइम…
कब है जितिया व्रत? (Jitiya Vrat 2025)
अश्विन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 14 सितंबर 2025 को सुबह 05 बजकर 04 मिनट पर शुरू हो रही है. तिथि का समापन 15 सितंबर 2025 को सुबह 03 बजकर 06 मिनट पर होगा. अष्टमी की उदयातिथि 14 सितंबर को ही हो जा रही है. इसलिए जीवित्पुत्रिका व्रत 14 सितंबर को रखा जाएगा.
क्या है पारण टाइण
जितिया पर्व की शुरुआत सप्तमी तिथि पर नहाय खाय परंपरा से हो जाती है, जिसका समापन नवमी तिथि के दिन पारण के साथ होता है. इस साल जितिया व्रत पर नहाय खाय की तिथि 13 सितंबर को है. वहीं, 14 सितंबर को निर्जला व्रत रखा जाएगा. जितिया व्रत का पारण नवमी तिथि में 15 सितंबर 2025 को होगा. आप 15 सितंबर को सूर्योदय के बाद व्रती पारण कर सकती हैं.
जितिया व्रत कठिन व्रतों में से एक है. इसमें महिलाएं 24 घंटे का निर्जला व्रत रखती हैं और संतान के लंबी आयु की कामना करती हैं. यह पर्व मुख्य रूप से देश के बिहार, झारखण्ड तथा उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)