नए साल में चमकाना है किस्मत, तो घर में लाएं सूर्य से जुड़ी ये खास चीजें

New Year 2025 : अंक ज्योतिष के अनुसार, नया साल 2026 सूर्य का वर्ष होना वाला है. वर्ष 2026 का मूलांक 1 (2+0+2+6 = 10 = 1) जोकि सूर्य का अंक है, बता दें कि वास्तव में इसे ऊर्जा और नई शुरुआत का वर्ष बनाता है.

माना जाता है कि सूर्य को शक्ति, ऊर्जा, नेतृत्व आदि का कारक माना जाता है. बता दें कि नया साल 2026 सूर्य का अंक होने वाला है. इस दौरान यदि आप अपने घर पर सूर्य से जुड़ी चीजें लाएंगे तो इससे साल 2026 काफी शुभ साबित होगा.

सूर्य देव- इसके साथ ही साल 2026 में आप घर पर सूर्य की प्रतिमा या तस्वीर लाकर लगा सकते हैं. ऐसे में वास्तु के अनुसार आप सूर्य देव की फोटो को पूर्व दिशा में रखें. इससे घर पर सुख-समृद्धि और सकारात्मकता बढ़ेगी.

सूर्य चिह्न- प्राप्‍त जानकारी के अनुसार साल के पहले दिन तांबे का सूर्य चिह्न या प्रतीक लाकर इसे घर के मुख्य द्वार पर लगाएं. ऐसे में आप इसे घर की पूर्व दिशा में भी लगाकर नियमित जल का छिड़काव करें और पूजा करें. ऐसा करने से आपके घर में समृद्धि और सकारात्मकता आएगी.

तांबे की चीजें- बता दें कि नए साल में तांबे से जुड़ी चीजें घर लाना काफी शुभ रहेगा. आप तांबे की मूर्ति, कलश, ग्लास या कोई भी चीजें ला सकते हैं. इसके साथ ही तांबे की वस्तुओं का संबंध सूर्य से होता है, इससे इसे घर लाने से धन-संपत्ति बढ़ती है.

सात घोड़े वाली तस्वीर- जानकारी के मुताबिक, नए साल पर सूर्य देव की ऐसी तस्वीर जरूर लाएं, जिसमें वे सात घोड़े वाली रथ में विराजमान हों. ऐसी तस्वीर घर पर लगाने से मान-सम्मान में वृद्धि होती है.

इसे भी पढ़ें :- भूख नहीं लगती, होती है अपच की समस्या? आयुर्वेद का छोटा उपाय करेगा कमाल

Latest News

मोजाम्बिक में IS के आतंक का साया, अब तक तीन लाख से ज्यादा लोग अपने घर छोड़कर भागे!

New Delhi: अफ्रीका के मोजाम्बिक देश में इस्लामिक स्टेट, IS के आतंकवाद की डर से अब तक 3 लाख...

More Articles Like This

Exit mobile version