Sunset : सूर्यास्त के बाद अगर आप भी ये काम करते हैं तो आज ही संभल जाइए. वास्तु शास्त्र का कहना है कि सूर्यास्त के बाद इन कामों को करने से आपके घर का सुख-चैन छिन सकता है. माना जाता है कि सूर्यास्त के बाद यानी शाम के समय ये काम करने से माता लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती हैं. ऐसा करने से आपके घर में आर्थिक तंगी आ सकती है.
सूर्य के अस्त होने के बाद तुलसी को स्पर्श न करें और न ही इसमें जल चढ़ाना चाहिए. बता दें कि शाम के समय ऐसा करने से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं और घर से सुख-समृद्धि चली जाती है. इसके साथ ही शाम के समय तुलसी के पास दीया जलाना शुभ होता है.
इसके साथ ही सूर्यास्त के बाद सोना नहीं चाहिए. कहा जाता है कि सूर्यास्त के बाद सोने से घर में दरिद्रता फैलती है और आपका स्वास्थ्य भी बिगड़ सकता है. बता दें कि सूर्यास्त के बाद पूजा का समय भी होता है इसलिए भी घर में किसी सदस्य को सोना नहीं चाहिए.
सबसे महत्वपूर्ण बात कि शाम को भूलकर भी घर में झाड़ू नहीं लगाना चाहिए.इसका मुख्य कारण यह है कि कचरा के साथ आपके घर की समृद्धि और सुख भी बाहर चला जाएगा. माना जाता है कि जिस घर में सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाया जाता है वहां मां लक्ष्मी ज्यादा देर नहीं ठहरती हैं.
बता दें कि सूर्य अस्त होने के बाद कभी भी नाखून और बाल नहीं काटना चाहिए. इस वजह से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है. साथ ही घर में अशांति और दरिद्रता भी छा जाती है.
ऐसे में अगर आपको शाम को नहाने की आदत है तो आज ही इसे बंद कर दें. क्योंकि सूर्यास्त के बाद स्नान करने और कपड़े धुलने से आपके ऊपर नकारात्मक ऊर्जा हावी हो सकती है. जो आपके जीवन को प्रभावित कर सकती है।
बता दें कि इस समय पैसों की लेन-देन भी नहीं करना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से कर्जा बढ़ता है और आपको आर्थिक हानि भी हो सकती है, इसलिए सूर्यास्त के समय उधार देने से बचना चाहिए.
इसके साथ ही शाम के समय में पेड़-पौधे को छूने से बचना चाहिए. पेड़-पौधे को स्पर्श करने से नकारात्मकता आती है. साथ ही नमक, चीनी और दूध, दही का दान किसी को नहीं देना चाहिए. ऐसा करने से घर में दरिद्रता प्रवेश कर जाती है.
इसे भी पढ़ें :- आंखों की दुश्मन हैं ये आदतें, समय रहते हो जाए सावधान