घर में तुलसी से मिले ये संकेत तो कभी न करें नजरअंदाज, हो सकते हैं बहुत खास

Tulsi Sign : हमारे हिंदू धर्म में देवी-देवताओं के साथ-साथ तुलसी की पूजा का भी विशेष महत्व माना गया है. धार्मिकों का कहना है कि रोजाना तुलसी की पूजा करने से साधक को मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. ऐसे में यदि आपके घर में भी तुलसी है और उससे ये संकेत मिलते हैं तो उन्‍हें कभी भी नजरअंदाज न करें.

शुभ संकेत

बता दें कि घर में तुलसी माता का हरा-भरा पौधा अपने आप में एक शुभ संकेत है. इसके साथ अगर घर में ततुलसी का पौधा अपने आप उग जाता है तो इसे भी शुभ संकेत माना जाता है और साथ ही यह भी संकेत देता है कि जल्द ही आपको जीवन में शुभ परिणाम मिलने लगेंगे. इतना ही नही बल्कि आपके व आपके परिवार के ऊपर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की कृपा बनी हुई है.

मिलेगा आर्थिक लाभ

बता दें कि अगर आपके घर में लगातार तुलसी का नया फूल आता है, तो यह भी एक शुभ संकेत माना जाता है. माना जाता है कि मां लक्ष्मी आपसे प्रसन्न हैं और उनका आपके घर में वास बना हुआ है. साथ ही यह संकेत आर्थिक स्थिति बेहतर होने की ओर भी इशारा करता है.

तुलसी के नकारात्‍मक संकेत

जानकारी देते हुए बता दें कि शुभ संकेतों के अलावा कभी-कभी तुलसी से अशुभ संकेत भी मिल सकते हैं. कहा जाता है कि अचनाक तुलसी के सूख जाने, पत्तियों के पीले पड़ने या फिर अचानक से पत्तों के झड़ने को तुलसी से मिलने वाले अशुभ संकेत के रूप में देखा जाता है. इसका मतलब होता है कि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ गया है और आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसके साथ ही ध्यान रखने के बाद भी अगर तुलसी का पौधा बार-बार सूख रहा है, तो यह घर में मौजूद पितृ दोष का भी संकेत हो सकता है.

 इसे भी पढ़ें :- बलिया में भीषण सड़क हादसा: अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकराई, चार लोगों की मौत

Latest News

ये भारतीय कंपनियां सऊदी अरब के ताइफ इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के लिए लगाएंगी बोलियां, चेक करें डिटेल्स

Saudi Arabia : भारत का जीएमआर ग्रुप सऊदी अरब में 80 करोड़ डॉलर की नई ताइफ इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के...

More Articles Like This

Exit mobile version