Vinayak Chaturthi 2024 Date: साल 2024 की पहली विनायक चतुर्थी कब? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Vinayak Chaturthi 2024: विनायक चतुर्थी का सनातन धर्म में अहम महत्व है. इस अवसर पर भगवान गणेश की पूजा की जाती है. चतुर्थी महीने में दो बार आती है, शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष में. पौष माह के शुक्ल पक्ष में आने वाली चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहा जाता है. विनायक चतुर्थी पर भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करने से उत्तम फल मिलता है साथ ही घर में खुशियों का आगमन होता है. चलिए जानते हैं इस साल की पहली विनायक चतुर्थी की डेट, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि…

विनायक चतुर्थी की डेट और शुभ मुहूर्त
हिन्दू पंचांग के मुताबिक, पौष माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 14 जनवरी, 2024 को सुबह 07:59 मिनट से होगी और इस तिथि का समापन 15 जनवरी 2024 दिन सोमवार को सुबह 04:59 मिनट पर होगा. पंचांग के अनुसार, पौष माह में विनायक चतुर्थी का पर्व 14 जनवरी 2024 को मनाया जाएगा.

विनायक चतुर्थी पूजा विधि
• विनायक चतुर्थी के दिन सुबह ब्रह्म बेला में उठें.
• इस दिन की शुरुआत गणपति बप्पा के ध्यान से करें.
• इसके बाद गंगाजल मिश्रित जल से स्नान करें और पीले वस्त्र धारण करें.
• मंदिर की साफ-सफाई करें और गंगाजल का छिड़काव कर शुद्ध करें और अब सूर्य देव को जल दें.
• इसके बाद एक चौकी पर पीला वस्त्र बिछाकर भगवान गणेश की प्रतिमा विराजमान करें.
• अब कलश स्थापित करें और विधिपूर्वक भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करें.
• गणपति बप्पा को मोदक, अक्षत, कुमकुम, चंदन, फूल चढ़ाएं.
• गणेश चालीसा का पाठ और भगवान गणेश के मंत्रों का जाप करें या सुनें.
• संध्याकाल में आरती करें और प्रसाद का वितरण करें.
• अब फलाहार करें और अगले दिन पूजा करने के बाद व्रत का पारण करें.

ये भी पढ़े: Main Atal Hoon song: रिलीज हुआ फिल्म ‘मैं अटल हूं’ का गाना ‘राम धुन’, सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Latest News

11 August 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This

Exit mobile version