दूसरी तिमाही में 364% बढ़ा Adani Group की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स का मुनाफा

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

अदाणी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स ने सोमवार को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए. जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 364% की जबरदस्त बढ़त के साथ 2,302.3 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 496.5 करोड़ रुपये था. कंपनी का स्टैंडअलोन कर पश्चात लाभ (PAT) भी लगभग तीन गुना बढ़कर 1,387.55 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 500.66 करोड़ रुपये था.

अंबुजा सीमेंट्स का अब तक का सबसे ऊंचा तिमाही राजस्व

FY26 की दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 9,174 करोड़ रुपए हो गई है. यह कंपनी द्वारा एक तिमाही दर्ज की गई अब तक की सबसे अधिक आय है और इसमें सालाना आधार पर 21% की बढ़त हुई है. अंबुजा सीमेंट्स के होल टाइम डायरेक्टर और सीईओ विनोद बाहेती ने कहा, यह तिमाही सीमेंट इंडस्ट्री के लिए खास रही है. उन्होंने आगे कहा, लंबे मानसून की वजह से पैदा हुई मुश्किलों के बावजूद, इस सेक्टर को जीएसटी 2.0 रिफॉर्म्स, कार्बन क्रेडिट ट्रेडिंग स्कीम (सीसीटीएस) और कोयला सेस हटाने जैसे कई फायदेमंद डेवलपमेंट से फायदा होगा.

FY25-26 की दूसरी तिमाही में अंबुजा सीमेंट्स का मजबूत रहा प्रदर्शन

FY25-26 की दूसरी तिमाही में अंबुजा सीमेंट्स का प्रदर्शन मजबूत रहा. कंपनी का ईबीआईटीडीए (EBITDA) सालाना आधार पर 58% बढ़कर 1,761 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, ईबीआईटीडीए प्रति टन में 32% की वृद्धि दर्ज की गई, जो बढ़कर 1,060 रुपये प्रति टन पहुंच गया। कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन भी सुधार के साथ 19.2% हो गया, जिसमें 4.5% अंकों की बढ़त देखी गई है. अंबुजा सीमेंट्स कर्ज मुक्त (debt-free) बनी हुई है. कंपनी की नेट वर्थ बढ़कर 69,493 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, जो तिमाही के दौरान 3,057 करोड़ रुपये की वृद्धि को दर्शाती है.

कंपनी की आय प्रति शेयर में 267% की हुई बढ़ोतरी

वहीं, कंपनी की आय प्रति शेयर (EPS) में 267% की बढ़ोतरी हुई है, जो बढ़कर 7.2 रुपये हो गई है. ऑपरेशनल मोर्चे पर कंपनी लगातार विस्तार कर रही है और FY28 तक क्षमता विस्तार के लक्ष्य को बढ़ाकर 155 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) कर दिया है, जो कि पहले 140 एमटीपीए था. कंपनी ने कहा, FY26 के बाकी बचे समय के लिए हमारा आउटलुक पॉजिटिव बना हुआ है. हम डबल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ और चार डिजिट पीएमटी ईबीआईटीडीए देने को लेकर आशावादी हैं.

Latest News

डिपॉजिट ग्रोथ से आगे निकली ‘बैंक क्रेडिट ग्रोथ’, फेस्टिव डिमांड और GST रेट कट का दिखा असर

सीजनल फेस्टिव डिमांड, जीएसटी दरों में कटौती और मजबूत रिटेल व एमएसएमई गतिविधियों के चलते इस वर्ष मिड-अक्टूबर तक...

More Articles Like This