अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एप्पल ने पेश की AppleCare Plus कवरेज की सुविधा

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
टेक कंपनी एप्पल ने जानकारी दी है कि उसने भारतीय ग्राहकों के लिए एप्पलकेयर प्लस विकल्प उपलब्ध करा दिया है, जिसमें अब iPhone के लिए थेफ्ट और लॉस कवरेज भी शामिल है. कंपनी के अनुसार नए, अधिक किफायती मासिक और वार्षिक प्लान्स के साथ ग्राहकों को अपने एप्पल उत्पादों की सुरक्षा के लिए पहले की तुलना में अधिक विकल्प मिलेंगे. इसके साथ ही उपयोगकर्ता अपनी जरूरत के अनुसार इस कवरेज को लंबी अवधि तक जारी रख सकते हैं.
एप्पल की वर्ल्डवाइड आईफोन प्रोडक्ट मार्केटिंग की वाइस प्रेसिडेंट काइआन ड्रेंस ने कहा, एप्प्ल केयर के साथ हमारे ग्राहक निश्चिंत रहेंगे कि उनके प्रोडक्टस को एप्पल एक्सपर्ट्स की मदद से प्रोटेक्ट और सपोर्ट किया जा रहा है.  भारत में इस अपडेट के साथ हम ग्राहकों के लिए विश्वसनीय प्रोटेक्शन को पहले से अधिक किफायती और आसान बना रहे हैं, जिसमें ग्राहकों को आईफोन के लिए हमारे कंप्लीट कवरेज का एक्सेस भी शामिल है. एप्पल का कहना है कि ग्राहक अपने एप्पल डिवाइस से ही सब्सक्रिप्शन विकल्पों और कवरेज से जुड़ी जानकारी आसानी से देख सकते हैं.
iPhone, iPad और Mac में वे सेटिंग्स ऐप के भीतर सब्सक्रिप्शन सेक्शन में जाकर उपलब्ध प्लान चेक कर सकते हैं और योग्य डिवाइस के लिए सीधे कवरेज भी खरीद सकते हैं. चाहे ग्राहक मासिक प्लान लें या वार्षिक एप्पलकेयर प्लस प्लान—कवरेज तुरंत प्रभाव से शुरू हो जाएगा. एप्पल केयर प्लस के साथ थेफ्ट और लॉस फॉर आईफोन सुविधा के साथ अगर ग्राहक के आईफोन की चोरी या खोने की घटना एक वर्ष में दो बार तक होती है तो उन्हें कवरेज की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा, प्लान एप्पल केयर प्लस के सभी लाभ प्रदान करता है. इसमें बैटरी रिप्लेसमेंट सर्विस, 24/7 प्राइओरिटी सपोर्ट और एक्सीडेंटल डैमेज के लिए एप्पल पार्ट्स के साथ अनलिमिटेड रिपेयर्स की सुविधा शामिल है, जो कि एप्पल स्टोर पर उपलब्ध रहेगी.
इसके साथ ही, ये सभी सेवाएँ एप्पल ऑथराइज्ड सर्विस प्रोवाइडर्स के माध्यम से भी उपलब्ध होंगी. एप्पलकेयर प्लस विथ थेफ्ट एंड लॉस फॉर iPhone प्लान की शुरुआती कीमत 799 रुपये तय की गई है.
Latest News

नेपाल में Gen-Z का फिर बवाल, CPN-UML कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़पें, लगा कर्फ्यू, सभी उड़ानें भी रोकी

Kathmandu: नेपाल में एक बार फिर बवाल हुआ है. देश के तराई क्षेत्र बारा ज़िले में मंगलवार को CPN-UML...

More Articles Like This