Apple ने भारत में March तिमाही में किया रिकॉर्ड प्रदर्शन, जल्द खुलेगा नया रिटेल स्टोर: Tim Cook

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
जनवरी-मार्च तिमाही में एप्पल (Apple) ने भारत सहित दुनिया के कई देशों में रिकॉर्ड ग्रोथ दर्ज की है. इसके साथ ही कंपनी दुनियाभर में नए रिटेल स्टोर (New Retail Stores) खोलने की योजना बना रही है. एप्पल के सीईओ टिम कुक (Tim Cookने कहा, तिमाही के दौरान एप्पल ने दो नए रिटेल स्टोर खोले हैं. हम यूएई में एक नया रिटेल स्टोर, सउदी अरब में ऑनलाइन स्टोर और इस वर्ष के अंत में भारत में नए रिटेल स्टोर शुरू करेंगे.
कंपनी ने सॉफ्टवेयर में अभी IOS 18.4 जारी किया है, जिसने एप्पल इंटेलिजेंस को फ्रेंच, जर्मन, इतालवी, पुर्तगाली, स्पेनिश, जापानी, कोरियाई और चीनी सहित अधिक भाषाओं में पेश किया है. मार्च तिमाही में एप्पल की आय 95.4 अरब डॉलर रही है. इसमें सालाना आधार पर 5% से अधिक का उछाल देखा गया है. प्रति शेयर आय 1.65 डॉलर रही है. इसमें सालाना आधार पर 8% का उछाल देखा गया है.
एक बयान में टिम कुक ने कहा, एप्पल ने मजबूत तिमाही नतीजे जारी किए हैं, जिसमें सर्विसेज में दोहरे अंकों की वृद्धि हुई है. उन्होंने आगे कहा, हमें अपने प्रोडक्ट लाइनअप में iPhone 16e को जोड़ा है और एप्पल सिलिकॉन की असाधारण क्षमताओं का लाभ उठाने वाले शक्तिशाली नए मैक और आईपैड पेश किए हैं और हमें यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि हमने पिछले एक दशक में अपने कार्बन उत्सर्जन में 60% की कटौती की है.
एप्पल के मुख्य वित्तीय अधिकारी केवन पारेख ने कहा कि मार्च तिमाही में ईपीएस में 8% की वृद्धि हुई और ऑपरेशनल कैश फ्लो 24 अरब डॉलर रहा, जिससे कंपनी शेयरधारकों को 29 अरब डॉलर लौटा सकी है. एप्पल के निदेशक मंडल की ओर से कंपनी के सामान्य शेयर के लिए 0.26 डॉलर प्रति शेयर का कैश डिविडेंड घोषित किया गया है. इसमें सालाना आधार पर 4% की बढ़ोतरी हुई है. डिविडेंड का भुगतान 15 मई, 2025 को शेयरधारकों को किया जाएगा और इसकी रिकॉर्ड डेट 12 मई, 2025 है.
Latest News

“अद्भुत, अकल्पनीय और अविस्मरणीय क्षण”, संत-महात्‍माओं से मुलाकात में यूं आल्हादित हुए Acharya Pramod Krishnam

कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम सनातन संस्कृति जागरण महोत्सव के दौरान शुक्रवार, 02 मई को संत सुधांशु...

More Articles Like This