बैंकिंग क्षेत्र को घरेलू आर्थिक परिस्थितियों से मजबूती मिलेगी: Moody’s

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
मंगलवार को मूडीज रेटिंग्स ने कहा कि भारत की घरेलू आर्थिक स्थितियां विकास के लिए सहायक बनी रहेंगी, जिससे बैंकों को अपनी परिसंपत्ति गुणवत्ता बनाए रखने और अगले 12 महीनों में प्रणालीगत गैर-निष्पादित ऋण (एनपीएल) अनुपात को 2-3% पर बनाए रखने में मदद मिलेगी. बैंकिंग क्षेत्र पर अपनी रिपोर्ट में मूडीज ने कहा कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के बावजूद परिसंपत्ति की गुणवत्ता बरकरार रहेगी. इसमें कहा गया है, “जबकि व्यापार तनाव ने वैश्विक स्तर पर आर्थिक अनिश्चितता बढ़ा दी है, भारत की घरेलू आर्थिक स्थितियां विकास के लिए सहायक बनी रहेंगी.
इससे बैंकों की परिसंपत्ति की गुणवत्ता को बल मिलेगा, हालांकि विभिन्न उत्पाद प्रकारों और ऋणदाताओं के बीच ऋण प्रदर्शन में भिन्नता बनी रहेगी.”इसने कहा कि घरेलू आर्थिक परिस्थितियां बैंकों के लिए सहायक बनी रहेंगी। सरकारी पूंजीगत व्यय, उपभोग को बढ़ावा देने के लिए मध्यम वर्गीय आय समूहों के लिए कर कटौती और मौद्रिक सहजता भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगी। साथ ही, माल व्यापार पर निर्भरता का निम्न स्तर इसे कुछ हद तक बाहरी जोखिमों से बचाएगा. मूडीज ने कहा, “इससे बैंकों को अपनी परिसंपत्ति गुणवत्ता बनाए रखने में मदद मिलेगी.
हमें उम्मीद है कि अगले 12 महीनों में सिस्टमवाइड नॉन परफॉर्मिंग लोन अनुपात 2-3% पर रहेगा, जबकि दिसंबर 2024 के अंत में यह 2.5% था.” इसने कहा कि थोक ऋणों की गुणवत्ता सही रहेगी, क्योंकि कंपनियां अच्छी लाभप्रदता और कम स्तर के उत्तोलन को बनाए रखती हैं. थोक ऋण भारतीय बैंकों की ऋण पुस्तकों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, साथ ही खुदरा और कृषि ऋण भी. हालांकि, मूडीज ने अनुमान लगाया है कि असुरक्षित खुदरा ऋणों की गुणवत्ता कम से कम अगली कुछ तिमाहियों के लिए सुरक्षित ऋणों की तुलना में कमज़ोर रहेगी.

कुछ तिमाहियों में हुई वृद्धि

सुरक्षित खुदरा ऋणों के लिए नए एनपीए गठन की दरें मोटे तौर पर कम रही हैं, जबकि असुरक्षित ऋणों के लिए पिछली कुछ तिमाहियों में वृद्धि हुई है. जैसा कि यह प्रवृत्ति बनी रहती है, छोटे निजी क्षेत्र के बैंकों की संपत्ति की गुणवत्ता बड़े निजी बैंकों और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की तुलना में कमज़ोर बनी रहेगी,” इसने कहा.
Latest News

11 September 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version