दुनिया के टॉप 15 लग्जरी हाउसिंग मार्केट में भारत के तीन शहर शामिल: Report

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Top Global Residential Markets: नाइट फ्रैंक की ताजा रिपोर्ट बताती है कि दुनिया के शीर्ष 46 शहरों में से बेंगलुरु (4वां), मुंबई (6वां) और दिल्ली (15वां) बेंचमार्केड ग्लोबल रैंकिंग में शामिल हैं. ये शहर तब भी आगे बने रहे जबकि वैश्विक संपत्ति बाजार में मंदी देखी गई.

इन शहरों की वार्षिक मूल्य वृद्धि दर क्रमशः 10.2% (बेंगलुरु), 8.7% (मुंबई) और 3.9% (दिल्ली) दर्ज की गई है— जो तेज मांग, सीमित आपूर्ति और आर्थिक समृद्धि का प्रतीक है.

नाइट फ्रैंक इंडिया के एमडी शिशिर बैजल ने कहा कि बेंगलुरु की टेक-ड्रिवन वैल्थ क्रिएशन, मुंबई के आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर आकर्षण और दिल्ली की स्थिर लग्जरी मांग ने भारत को वैश्विक नक्सा पर मजबूती से स्थापित रखा है.

ग्लोबल अवलोकन:

सियोल सबसे आगे, 25.2% वार्षिक वृद्धि के साथ

इसके बाद टोक्यो (16.3%) और दुबई (15.8%) हैं

अन्य उभरते बाजार: मनीला (9.1%), बैंकॉक (7.1%), मैड्रिड (6.4%), नैरोबी (5.6%)

नाइट फ्रैंक के ग्लोबल रिसर्च हेड लियाम बेली ने कहा, प्रमुख बाजार सामूहिक रूप से राहत की सांस ले रहे हैं. हाल की तिमाहियों में हमने जो सुधार देखा है, वह कम उधारी लागत की उम्मीद से प्रेरित था और अब उस समय सीमा के आगे बढ़ने के साथ, मूल्य वृद्धि में कमी आना लाजमी है.

यह भी पढ़े: Delhi की बारिश के हालात पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, CJI ने कहा- ‘दो घंटे की बारिश से राजधानी लकवाग्रस्त’

Latest News

सौभाग्य के प्रतीक हैं ये पौधे, धन को करते हैं आकर्षित और दूर करती हैं गरीबी

Vastu Plants for Home : आज के समय में घर में पौधे लगाना सिर्फ सजावट नहीं, बल्कि जीवन के...

More Articles Like This