दूसरी तिमाही में 17% गिरा कोलगेट-पामोलिव इंडिया का मुनाफा, आय भी 6% से अधिक हुई कम

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड के मुनाफे में FY26 की दूसरी तिमाही में 17% की कमी दर्ज की गई है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज में फाइलिंग में बताया कि इस तिमाही में उसका मुनाफा 327.50 करोड़ रुपए रहा, जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह 395.05 करोड़ रुपए था. वहीं, जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 6.15% घटकर 1,519.50 करोड़ रुपए रह गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 1,619.11 करोड़ रुपए थी.

ईबीआईटीडीए मार्जिन 30.6% पर स्थिर

कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम और ईबीआईटीडीए सालाना आधार पर 6% गिरकर 465.43 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, ईबीआईटीडीए मार्जिन 30.6% पर स्थिर रहा है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 30.7% पर था. कोलगेट-पामोलिव इंडिया की प्रबंध निदेशक और सीईओ प्रभा नरसिम्हन ने कहा, इस तिमाही के प्रदर्शन में जीएसटी दर संशोधन के कारण वितरकों और खुदरा विक्रेताओं के बीच उत्पन्न व्यवधानों का अस्थायी प्रभाव है.

कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) ने FY26 Q2 में डिविडेंड किया घोषित

उन्होंने आगे कहा, कंपनी ने अपने साझेदारों के साथ मिलकर यह सुनिश्चित किया है कि कर की दर में बदलाव के बाद लागू हुई कम कीमतों का लाभ उपभोक्ताओं को मिले. नरसिम्हन ने कहा, अल्पकालिक चुनौतियों के बावजूद, हम अपने दीर्घकालिक रणनीतिक लक्ष्यों पर केंद्रित हैं और अपने ब्रांडों में निवेश करना जारी रखेंगे. नतीजों के साथ कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पहला 24 रुपए का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया.

कंपनी 652.8 करोड़ रुपए करेगी खर्च

इस डिविडेंड भुगतान के लिए कंपनी 652.8 करोड़ रुपए खर्च करेगी. कंपनी की एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 3 नवंबर तय की है, जबकि भुगतान 19 नवंबर या उससे पहले किया जाएगा. कंपनी ने अपनी तिमाही परिणाम बाजार बंद होने के बाद जारी किए. एनएसई पर कंपनी का शेयर 1.74% बढ़कर 2,300 रुपए पर बंद हुआ. हालांकि, बीते एक साल में कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) के शेयर में 30.95% की गिरावट आई है और 2025 में अब तक यह 14.87% कम हो चुका है.

More Articles Like This

Exit mobile version