Bank Holiday: दिसंबर में छुट्टियों की बौछार, केवल इतने दिन ही खुलेंगे बैंक, फटाफट देखिए लिस्ट

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

December Bank Holiday List: आज से दिसंबर महीने की शुरुआत हो गई है. ऐसे में हर महीने कुछ नई शुरुआत देखने को मिलती है. इस महीने देश के विभिन्न हिस्सों में कई त्योहार मनाए जाते हैं. इन त्योहारों के कारण बैंकों के साथ अन्य कई सरकारी दफ्तर भी बंद रहते हैं. बैंकों में होने वाले अवकाश को लेकर पहले ही रिजर्व बैंंक ऑफ इंडिया जानकारी देता है.

इसके लिए हर महीने त्योहारों को देखते हुए छुट्टियों की घोषणा की जाती है. कई बार जानकारी के आभाव में लोगों को परेशानी का सामना करना है. बैंक में लंबे समय तक अवकाश होने की स्थिति में ग्राहकों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है. अगर आप दिसंबर में बैंक के काम निपटाना चाहते हैं तो आप बैंक जाने से पहले उन तिथियों को नोट कर लें जिस दिन बैंकों पर ताला रहने वाला है. इससे आप किसी परेशानी में नहीं पड़ेंगे.

यह भी पढ़ें- Vastu Tips for Home: घर बनवाते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान, वरना जीवन भर रहेंगे परेशान

कैसे होता है छुट्टियों का निर्धारण
भारतीय रिजर्व बैंक ग्राहकों की सुविधाओं को देखते हुए देश के सभी राज्यों के हिसाब से बैंकों के अवकाश की लिस्ट प्रकाशित करता है. इसकी जानकारी आप रिजर्व बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं. ऐसे में आपको बता दें कि इस महीने बैंकों में छुट्टियों की भरमार है, अगर आप भी बैंक में किसी काम के सिलसिले में जाने की सोच रहे हैं तो आप पहले छुट्टियों की लिस्ट देख लें.

देखिए छुट्टियों की लिस्ट

  • 1 दिसंबर- उद्घाटन दिवस के कारण ईटानगर और कोहिमा बैंक बंद रहेंगे.
  • 3 दिसंबर- रविवार
  • 4 दिसंबर- सेंट फ्रांसिस जेवियर के कारण पणजी में बैंक रहेंगे.
  • 9 दिसंबर- शनिवार
  • 10 दिसंबर- रविवार
  • 12 दिसंबर- लोसूंग/पा तोगन नेंगमिंजा संगमा शिलांग में बैंक में अवकाश रहेगा.
  • 13 दिसंबर – लोसूंग/पा तोगन के कारण गंगटोक में बैंक रहेंगे.
  • 14 दिसंबर- लोसूंग/पा तोगन के कारण गंगटोक बैंक में अवकाश रहेगा.
  • 17 दिसंबर- रविवार
  • 18 दिसंबर- यू सो सो थाम की पुण्यतिथि के शिलांग में बैंक रहेंगे.
  • 19 दिसंबर- गोवा मुक्ति दिवस के कारण पणजी में बैंक बंद रहेंगे.
  • 23 दिसंबर- चौथा शनिवार
  • 24 दिसंबर- रविवार
  • 25 दिसंबर- क्रिसमस के कारण बैंक बंद रहेंगे.
  • 26 दिसंबर- क्रिसमस सेलिब्रेशन के कारण आइजोल, कोहिमा, शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
  • 27 दिसंबर- क्रिसमस के कारण कोहिमा में बैंक बंद रहेगा.
  • 30 दिसंबर- यू किआंग के कारण शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
  • 31 दिसंबर- रविवार
Latest News

सहारनपुर में वारदातः गोली मारकर BJP नेता की हत्या, घटना की जांच में जुटी पुलिस

सहारनपुरः यूपी के सराहनपुर से सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर भाजपा के अंबेहटा...

More Articles Like This

Exit mobile version