Maxizone Scam: गायक मनोज तिवारी, गोविंद, शक्ति कपूर सहित नौ लोगों के खिलाफ जमशेदपुर के साकची थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. यह मुकदमा गाजियाबाद की कंपनी मैक्सीजोन टच इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के 3000 करोड़ रुपये के घोटाले मामले में दर्ज किया गया है.
फिल्म अभिनेता गोविंदा, शक्ति कपूर, चंकी पांडेय, रजा मुराद, गायक मनोज तिवारी, कंपनी के निदेशक चंद्रभूषण सिंह, उनकी पत्नी प्रियंका सिंह तथा परसुडीह निवासी सूर्य नारायण पात्रो के विरुद्ध धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज हुई है.
बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती निवासी जसपाल सिंह और टेल्को कालोनी निवासी कुलदीप सिंह की शिकायत पर यह प्राथमिकी दर्ज की गई है.
शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि उन्होंने अधिक ब्याज के लालच में कंपनी में करीब आठ लाख रुपये का निवेश किया था. कंपनी जमशेदपुर कार्यालय बंद कर फरार हो गई. कार्यालय साकची थाना क्षेत्र काशीडीह में थी.
इससे पूर्व वर्ष 2022 में भी उक्त कंपनी और इससे जुड़े कलाकारों और अधिकारियों के विरुद्ध साकची थाना में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. कंपनी के खिलाफ जमशेदपुर के साकची थाना में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.
कंपनी के निदेशक चंद्रभूषण सिंह और उनकी पत्नी प्रियंका सिंह वर्तमान में रांची जेल में बंद हैं. दोनों को पुलिस ने धनबाद से गिरफ्तार किया था. निदेशक दंपति बिहार के वैशाली जिले के निवासी हैं. मामले की ईडी भी जांच कर रही है. दोनों आरोपित पहले जमशेदपुर की जेल में थे.
शिकायत के मुताबिक, कंपनी ने प्रति निवेशक न्यूनतम एक लाख रुपये निवेश पर 15 प्रतिशत मासिक ब्याज देने का प्रलोभन दिया था. निवेशकों का विश्वास जीतने के लिए कंपनी अपने कार्यक्रमों में नामी फिल्म कलाकारों को आमंत्रित करती थी.
बताया गया है कि केवल जमशेदपुर शहर से 10 हजार से अधिक निवेशकों ने कंपनी में 150 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया, जबकि पूरे झारखंड में निवेश की राशि करीब 600 करोड़ रुपये बताई जा रही है. हालांकि जनवरी 2022 के बाद कंपनी ने निवेशकों को ब्याज का भुगतान बंद कर दिया.
धोखाधड़ी का यह मामला सितंबर 2021 से फरवरी 2022 के बीच का बताया जा रहा है. साकची थाना प्रभारी आसंद मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. न्यायालय में दर्ज परिवाद पर प्राथमिकी दर्ज हुई है.