Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
अदाणी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1 FY26) में मजबूत प्रदर्शन किया है. कंपनी ने गुरुवार को बताया कि उसके इनक्यूबेटिंग बिजनेस से EBITDA (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की आय) में सालाना आधार पर 5% की वृद्धि हुई है, जो अब बढ़कर 2,800 करोड़ रुपये हो गया है. इससे कुल तिमाही ईबीआईटीडीए में इनक्यूबेटिंग बिजनेस का योगदान 74% तक पहुंच गया है, जो कि बीते वर्षों के मुकाबले उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाता है.
Q1 में कुल EBITDA 3,786 करोड़ और PBT 1,466 करोड़
कंपनी ने 30 जून 2025 को समाप्त तिमाही के लिए 3,786 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड EBITDA और 1,466 करोड़ रुपये का कर से पहले लाभ (PBT) दर्ज किया है. इस अवधि में अदाणी एंटरप्राइजेज की कुल आय 22,437 करोड़ रुपये रही, जो कंपनी के विविध कारोबारों के सकारात्मक योगदान को दर्शाती है. अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने कहा, अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने खुद को दुनिया के सबसे सफल इंफ्रास्ट्रक्चर इन्क्यूबेटरों में से एक के रूप में स्थापित किया है. हमारे इन्क्यूबेटिंग व्यवसायों से ईबीआईटीडीए योगदान में पर्याप्त वृद्धि हमारे परिचालन मॉडल की ताकत और मापनीयता को दर्शाती है.
एयरपोर्ट कारोबार में 61% उछाल
कंपनी ने बताया कि इस मजबूत प्रदर्शन का नेतृत्व एयरपोर्ट व्यवसाय ने किया, जिसके ईबीआईटीडीए में सालाना आधार पर 61 प्रतिशत की असाधारण वृद्धि हुई है और यह 1,094 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है. गौतम अदाणी ने कहा, नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, कॉपर प्लांट और गंगा एक्सप्रेसवे जैसी ऐतिहासिक संपत्तियों के चालू होने के साथ, हम अगली पीढ़ी के इन्फ्रास्ट्रक्चर प्लेटफॉर्म बनाने के अपने मिशन को गति दे रहे हैं, जो विश्व स्तर पर मानकीकृत और तकनीकी रूप से उन्नत है और भारत की विकास कहानी के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हैं.
ग्रीन हाइड्रोजन और पवन ऊर्जा में बड़ी छलांग
कंपनी ने कहा कि तिमाही के नतीजे मुख्य रूप से ट्रेड वॉल्यूम में कमी और आईआरएम और वाणिज्यिक खनन के इंडेक्स प्राइस में उतार-चढ़ाव के कारण प्रभावित हुए. जून तिमाही के दौरान अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (एएनआईएल) को नए 3.3 मेगावाट डब्ल्यूटीजी मॉडल के लिए 300 मेगावाट का पहला बाहरी ऑर्डर प्राप्त हुआ. एएनआईएल ने भारत के सबसे बड़े 5.2 मेगावाट पवन टर्बाइनों में से 1 गीगावाट की सफलतापूर्वक आपूर्ति की है. इसने भारत के पहले ऑफ-ग्रिड 5 मेगावाट ग्रीन हाइड्रोजन पायलट प्लांट को भी चालू किया है, जो देश के स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन में एक प्रमुख मील का पत्थर है.
अदाणी एयरपोर्ट्स ने छह परियोजनाओं के लिए जुटाए 1.75 अरब डॉलर
अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल-एयरपोर्ट्स) ने तिमाही में विकास के लिए वित्तीय मजबूती सुनिश्चित करने के लिए छह हवाई अड्डों और एमआईएएल में ईसीबी और प्रोजेक्ट्स फाइनेंसिंग के माध्यम से 1.75 बिलियन डॉलर जुटाए हैं. एईएल ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष के दौरान उसकी बड़ी इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का परिचालन शुरू हो जाएगा, जो उसकी परियोजना निष्पादन क्षमताओं को दर्शाता है, जिसके परिणामस्वरूप ईबीआईटीडीए अनलॉक और दीर्घकालिक मूल्य सृजन होगा.