भारत के टियर-2 शहरों में FMCD नौकरियों में वृद्धि जारी: Report

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

फास्ट-मूविंग कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (Fast-Moving Consumer Durables) सेक्टर में नए अवसर अब सिर्फ महानगरों तक सीमित नहीं रह गए हैं, बल्कि टियर-2 शहरों में भी तेजी से उभर रहे हैं. हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, टियर-2 शहरों में FMCD क्षेत्र की कुल नौकरियों का 22% हिस्सा है. CIEL HR की रिपोर्ट मई 2023 से मई 2025 तक 30% की वृद्धि के साथ इस क्षेत्र में लगातार बढ़ती भर्ती दर को भी दर्शाती है.

कूलिंग अप्लायंसेज और घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स की मांग बढ़ी

यह बदलाव खासतौर पर गैर-महानगरीय इलाकों में कूलिंग अप्लायंसेज, इन्वर्टर और घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी वस्तुओं की बढ़ती मांग के कारण हुआ है. रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि भौगोलिक रूप से नियुक्ति में विविधता आ रही है और नए उपभोक्ता बाजार महानगरों से परे विकसित हो रहे हैं. हालांकि, विनिर्माण, बिक्री और तकनीकी क्षेत्रों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व अभी भी कम है, जो कार्यबल का केवल 9% हिस्सा है, जो इस क्षेत्र में सबसे कम है.

FMCG में महिलाओं की भागीदारी से होगा प्रतिस्पर्धात्मक लाभ

सीआईईएल एचआर सर्विसेज के प्रबंध निदेशक और CEO आदित्य नारायण मिश्रा (Aditya Narayan Mishra) ने कहा, एफएमसीडी क्षेत्र एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है, जहां विविधता महत्वपूर्ण प्रतिस्पर्धात्मक लाभ प्रदान कर सकती है.

जो कंपनियां अपने कार्यबल में महिलाओं की इस कम भागीदारी दर का सक्रिय रूप से समाधान करेंगी, उन्हें न केवल एक व्यापक प्रतिभा पूल तक पहुंच प्राप्त होगी, बल्कि विविध दृष्टिकोणों से भी लाभ होगा जो नवाचार और बेहतर उपभोक्ता समझ को बढ़ावा देते हैं, खासकर इसलिए क्योंकि महिलाएं उपभोक्ता खरीद निर्णयों के बहुमत को प्रभावित करती हैं.

FMCG में नवाचार और नई नौकरी भूमिकाओं की बढ़ती मांग

उन्‍होंने आगे कहा, समावेश को प्रतीकात्मक उपायों से आगे बढ़कर कार्यस्थल से लेकर बोर्डरूम तक, हर स्तर पर समाहित किया जाना चाहिए. रिपोर्ट में नवाचार और नई नौकरी भूमिकाओं के बढ़ते महत्व पर भी ध्यान दिया गया है. जैसे-जैसे एफएमसीडी कंपनियां विनिर्माण से आगे बढ़कर विशिष्ट उपभोक्ता अनुभवों की ओर बढ़ रही हैं, औद्योगिक डिज़ाइनरों, डेटा इंजीनियरों, उत्पाद प्रबंधकों और ग्राहक सफलता विशेषज्ञों की माँग बढ़ रही है.

FMCD क्षेत्र में डेटा-संचालित नवाचार और नौकरी के नए अवसर

ये भूमिकाएँ कंपनियों को वास्तविक समय की जानकारी का इस्तेमाल करके उपयोगकर्ता-केंद्रित उत्पाद विकसित करने और अधिक स्मार्ट, टिकाऊ उपकरण बनाने में सहायता कर रही हैं. यह रिपोर्ट भारत के FMCD क्षेत्र में काम करने वाले 1,00,000 अधिकारियों और 1,005 नौकरी पोस्टिंग के आंकड़ों पर आधारित मात्रात्मक विश्लेषण प्रस्तुत करती है. साथ ही, इसमें देश की प्रमुख FMCD कंपनियों के करियर पृष्ठों से प्राप्त जानकारी भी शामिल है.

यह भी पढ़े: IIT मद्रास ने विकसित किया उपकरण, जो तेजी से करेगा एंटीबायोटिक प्रतिरोध की पहचान

Latest News

जम्मू-कश्मीर: डोडा में फटा बादल, कई घर तबाह, राहत और बचाव कार्य जारी

Cloud Burst In Doda: एक बार फिर बादल फटने से जम्मू-कश्मीर के डोडा में तबाही मच गई है. बताया...

More Articles Like This