सोने-चांदी में सुरक्षित निवेश मांग बने रहने से 2026 में भी जारी रहेगी तेजी | Bullion Update

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

सोने और चांदी में 2025 के दौरान बनी मजबूत तेजी इस साल भी जारी रहने की संभावना जताई जा रही है. इसकी मुख्य वजह सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग और औद्योगिक उपयोग में मजबूती बनी रहना है. यह आकलन शनिवार को विश्लेषकों की ओर से सामने आया है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के आंकड़ों के अनुसार, फरवरी एक्सपायरी वाले गोल्ड फ्यूचर्स में इस सप्ताह तेज उछाल देखा गया और भाव बढ़कर 1,38,875 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो पिछले सप्ताह के क्लोजिंग प्राइस 1,35,752 रुपये से अधिक है.

गोल्ड-चांदी दोनों ने दिखाई दमदार तेजी

वहीं, हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम का दाम इस हफ्ते 1,37,122 रुपए पर पहुंच गया है, जो पिछले हफ्ते के 1,34,782 रुपए से ज्यादा है. MCX पर मार्च एक्सपायरी वाले सिल्वर कॉन्ट्रैक्ट में भी इस सप्ताह जोरदार तेजी देखने को मिली और कीमत बढ़कर 2,52,002 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई. इससे संकेत मिला है कि चांदी ने अपनी हालिया कंसोलिडेशन रेंज से मजबूती के साथ ब्रेकआउट किया है और एक बार फिर मजबूत बुलिश ट्रेंड में प्रवेश कर गई है.

सोना 4,500 डॉलर के करीब मजबूत

एनरिच मनी के सीईओ पोनमुडी आर ने कहा, कॉमेक्स पर सोना 4,500 डॉलर प्रति औंस के करीब मजबूत बना हुआ है, इसमें 1% से अधिक की बढ़ोतरी हुई और कई हफ्तों की मजबूत रैली के बाद यह रिकॉर्ड ऊंचाई से थोड़ा नीचे स्थिर हो गया. उन्होंने आगे कहा, इस बीच, कॉमेक्स पर चांदी वायदा की कीमत 6% से अधिक बढ़कर करीब 79.79 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई, 75 डॉलर से इसमें उछाल आया क्योंकि औद्योगिक मांग फिर से शुरू हुई और साथ ही सुरक्षित निवेश के लिए खरीदारी भी बढ़ी.

निवेशकों का भरोसा चांदी पर मजबूत

चांदी को लेकर निवेशकों का भरोसा लगातार मजबूत बना हुआ है. इसकी वजह सीमित सप्लाई, सेंट्रल बैंकों की रिकॉर्ड खरीदारी और सोलर, ईवी व एआई इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी ग्रीन-एनर्जी सेक्टर से बढ़ती मांग है. सोने और चांदी ने 2025 में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. इस अवधि में सोने की कीमतों में करीब 66 फीसदी, जबकि चांदी में 171 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है.

यह भी पढ़े: कर्नाटक में जमीन से निकला आधा किलो सोना, 8वीं के छात्र की ईमानदारी ने जीता दिल

Latest News

Bharat Express के CMD उपेंद्र राय ने रिकी केज को किया सम्मानित, संगीत और पर्यावरण संरक्षण पर दिया जोर

भारत साहित्य महोत्सव 2026 में संस्कृति, चेतना और उत्सव का एक मार्मिक क्षण देखने को मिला, जब भारत एक्सप्रेस...

More Articles Like This

Exit mobile version