iMoon Lighting भारत में लांच करेगी अपना पहला मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, जानें कहां खुलेगा ऑफिस

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
इटली की प्रमुख अंतरराष्ट्रीय लाइटिंग कंपनी iMoon Lighting ने भारत में अपने विस्तार की घोषणा की है. यह घोषणा भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) के इटली के आधिकारिक दौरे के दौरान हुई उच्च स्तरीय बातचीत के बाद की गई. iMoon Lighting भारत में अपनी पहली मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने की योजना बना रही है, जो कंपनी का इटली के बाहर पहला उत्पादन केंद्र होगा. iMoon Lighting के इंटरनेशनल सेल्स डायरेक्टर पियर्लुइगी गुस्मानी ने बताया, “यह पहली बार है जब हमारी कंपनी इटली के बाहर कोई मैन्युफैक्चरिंग प्लांट बनाएगी.” मंत्री गोयल की इटली यात्रा के दौरान उन्होंने कई इतालवी कंपनियों के सीईओ से द्विपक्षीय बैठकें कीं, जिनका उद्देश्य दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश संबंधों को मजबूत बनाना है.
कंपनी के लाइटिंग डिजाइनर चिरंजीवी रंजन ने विस्तार योजना के बारे में बताया कि वे सितंबर-अक्टूबर में दिल्ली में अपना ऑफिस खोलेंगे और वहीं से भारत में अपने ऑपरेशन्स शुरू करेंगे. पहले वर्ष कंपनी भारत में अपने उत्पादों का असेंबली करेगी, जबकि अगले साल से उत्पादन शुरू करने की योजना है. दिल्ली ऑफिस भारतीय उपमहाद्वीप के लिए कंपनी का मुख्यालय बनेगा, जिससे वे इस क्षेत्र के तेजी से बढ़ते रिटेल लाइटिंग मार्केट को बेहतर सेवा दे सकेंगे. iMoon Lighting ने अपने विशेषज्ञता क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है और वर्तमान में इटली में उत्पादन केंद्र के साथ 68 देशों को अपनी लाइटिंग सेवाएं प्रदान कर रही है.
खासतौर पर खाद्य और फैशन रिटेल सेक्टर में कंपनी की लाइटिंग तकनीक ग्राहकों के लिए आकर्षक खरीदारी अनुभव बनाने में अहम भूमिका निभाती है. iMoon Lighting के पास योग्य लाइटिंग डिजाइनरों की टीम है जो प्रोजेक्ट की डिजाइनिंग से लेकर इंस्टालेशन तक सभी कार्यों को संभालती है. भारत में iMoon Lighting के प्रवेश से रिटेल लाइटिंग सेक्टर में नई उम्मीदें और संभावनाएं जन्म लेंगी, जो देश के आधुनिक खुदरा उद्योग के लिए लाभकारी साबित होगी.

More Articles Like This

Exit mobile version