जनवरी से मार्च 2025 के बीच भारत के Hospitality Sector ने किया मजबूत प्रदर्शन

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
जनवरी से मार्च 2025 के बीच भारत के हॉस्पिटैलिटी सेक्टर (Hospitality Sector) ने मजबूत प्रदर्शन किया है. एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, इस अवधि में होटल कारोबार में उल्लेखनीय तेजी देखी गई है. वर्ष 2028 तक इस क्षेत्र में 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश की संभावना जताई जा रही है. यह आंकड़ा 2024 में हुए 340 मिलियन डॉलर के लेन-देन से कई गुना ज्यादा है. रिपोर्ट के अनुसार, इस तिमाही में प्रति उपलब्ध कमरे से राजस्व 16.3% बढ़ा है.
यह वृद्धि 2024 की पहली तिमाही की तुलना में दर्ज की गई. अक्टूबर से दिसंबर 2024 के बीच भी RevPAR में 8% की बढ़त देखी गई थी, जो इस वृद्धि के लगातार जारी रहने का संकेत है. जनवरी-मार्च 2025 के दौरान 79 नए होटल खुल चुके हैं. इसके साथ भारत में कुल ब्रांडेड होटलों की संख्या 9,478 हो गई है. इससे यह साफ है कि निवेशकों का भरोसा इस सेक्टर में लगातार बना हुआ है. जेएलएल होटल्स इंडिया के एमडी जयदीप डांग ने बताया कि बेंगलुरु ने 38.3% RevPAR ग्रोथ के साथ देश भर में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया.

अन्य प्रमुख शहरों का योगदान

यह वृद्धि मुख्य रूप से Aero India 2025 जैसे बड़े आयोजनों की वजह से संभव हुई. रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि दिल्ली में 26.2% की वृद्धि, मुंबई में 21.3% की वृद्धि और चेन्नई में 18.7% की वृद्धि हुई है. यहां कॉर्पोरेट यात्रा और मेले जैसे USICON और चमड़ा मेला मुख्य कारण रहे. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस तिमाही में 31 नए ब्रांडेड होटल (3,253 कमरे) खुल चुके हैं.
यह विकास भविष्य में भी जारी रहने की संभावना को दर्शाता है. डांग का कहना है कि भारत का होटल उद्योग लचीलापन दिखा रहा है. निवेशक अब सिर्फ तात्कालिक फायदे नहीं, बल्कि दीर्घकालिक रणनीति भी अपना रहे हैं. 2028 तक 1 अरब डॉलर का निवेश इसी रुझान का प्रमाण है.
Latest News

11 September 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version