इंटरनेशनल शिप कंपनी वाइकिंग का ऐलान, भारत में शुरू करेगी रिवर क्रुज

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

River Cruise: भारत में छोटी लग्‍जरी शिप में बैठकर रिवर क्रूज का आनंद लेने वालों के लिए अहम खबर है. अंतरराष्ट्रीय शिप कंपनी वाइकिंग जल्द ही भारत में रिवर क्रूज शुरू करने वाली है. वाइकिंग ने सबसे पहले ब्रह्मपुत्र नदी के रास्ते भारत की अपनी नई रिवर क्रूज यात्रा शुरू करने का ऐलान किया है.

इस समय शुरू होगी यात्रा

जानकारी दें कि ब्रह्मपुत्र नदी तीन देशों, पूर्वोत्तर भारत, बांग्लादेश और दक्षिण-पश्चिमी चीन से होकर बहती है. मिली जानकारी के मुताबिक, 80 मेहमानों की क्षमता वाला यह क्रूज जहाज, जिसमें 40 बाहरी स्टेटरूम होंगे, इस समय निर्माणाधीन है और साल 2027 में अपनी पहली यात्रा शुरू करेगी. यह क्रूज भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम में स्थित गुवाहाटी और निमाती घाट के बीच चलेगा. इस क्रूज में यात्रियों को वाइकिंग की खास स्कैंडेनेवियन डिजाइन, फ्लोर-टू-सीलिंग स्लाइडिंग ग्लास डोर और वरांडा वाले स्टेटरूम, स्पा और फिटनेस सेंटर, और एक ओपन-एयर बार जैसी लग्जरी सुविधाएं उपलब्‍ध होंगी.

इसलिए रिवर क्रूज की यात्रा होगी खास

बता दें कि वाइकिंग की रिवर क्रूज से ब्रह्मपुत्र की नदी यात्रा के दौरान, मेहमान गुवाहाटी के मंदिर देख पाएंगे, असम के काजीरंगा नेशनल पार्क और माजुली द्वीप की संस्कृति को करीब से जान सकेंगे. “Wonders of India” नाम से वाइकिंग की यह यात्रा योजना शुरू हो रही है, जो 15 दिनों की होगी. इसमें 8 दिन की ब्रह्मपुत्र नदी क्रूज यात्रा के साथ ही जमीन पर भी पूरी तरह से गाइडेड यात्रा शामिल है. इसमें दिल्ली, जयपुर और आगरा जैसे प्रसिद्ध शहरों में रातभर रूकना भी होगा.

“Wonders of India” यात्रा दिल्ली से शुरू होकर वहीं समाप्त होगी. नदी यात्रा के दौरान दिल्ली, जयपुर और आगरा में होटल में ठहरने की व्यवस्था होगी. इस यात्रा में मेहमानों को भारत की सांस्कृतिक धरोहरों और ऐतिहासिक स्थलों का अनुभव मिलेगा, जिसमें 10 यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स भी शामिल हैं. यात्री आगरा का ताजमहल देख सकेंगे, पुरानी दिल्ली की गलियों में घूम सकेंगे, और जयपुर के हवा महल का रुख कर सकेंगे.

समृद्ध विरासत का देश भारत 

इंटरनेशनल शिप कंपनी वाइकिंग के चेयरमैन और सीईओ टॉरस्टेन हैगन ने कहा कि भारत अपनी समृद्ध विरासत, खूबसूरत सांस्कृतिक परंपराओं और आकर्षक प्राकृतिक के साथ एक विशाल और जीवंत देश है. पिछले कुछ साल में, हमारे मेहमानों ने हमारे समुद्री यात्रा के दौरान भारतीय बंदरगाहों की यात्रा का खास आनंद लिया है. अब हम अपने यात्रियों के लिए इस अद्भुत देश के अंदर एक नया यात्रा पेश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :-  दिग्गज एक्ट्रेस Saroja Devi का निधन, 87 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

 

Latest News

Pitru Paksha 2025: श्राद्ध की शुरुआत कब से? जानिए सभी महत्वपूर्ण तिथियां

Pitru Paksha 2025: हिंदू धर्म में पितृ पक्ष को एक अत्यंत पवित्र और श्रद्धा से जुड़ी अवधि माना जाता...

More Articles Like This