Land Port Authority ने SBI के साथ साइन किया MOU, 18 लाख से ज्यादा लोगों को होगा फायदा

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
लैंड पोर्ट ऑथोरिटी (Land Port Authority) ने देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) के साथ समझौता ज्ञापन (MOU) साइन किया है. इसके तहत सरकारी बैंक लैंड पोर्ट ऑथोरिटी को बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेंगी, जिसमें फॉरेन एक्सचेंज, एक्सपोर्ट-इंपोर्ट, कार्ड पेमेंट सर्विसेज और कॉरपोरेट सैलेरी पैकेज शामिल हैं. इससे 18 लाख से ज्यादा लोगों को फायदा होगा. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चीफ जनरल मैनेजर देबाशीष मिश्रा ने बताया कि यह सभी बैंकिंग सर्विसेज लैंड पोर्ट ऑथोरिटी के एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर प्रदान की जाएंगी.

हमारे पास लैंड पोर्ट ऑथोरिटी के आस-पास 11 ब्रांच हैं- देबाशीष मिश्रा

फिलहाल लैंड पोर्ट ऑथोरिटी के पास 15 एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स हैं और इनमें 11 और जुड़ने वाले हैं. आगे चलकर बैंक इसके हिसाब से ही अपनी सेवाओं का विस्तार करेगा. उन्होंने आगे कहा कि लैंड पोर्ट ऑथोरिटी के जरिए करीब 18 लाख लोग हमारे देश से बाकी देशों जैसे नेपाल, भूटान और बांग्लादेश जाते हैं. बैंक इन सभी लोगों को जरूरी बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेगा. एसबीआई (SBI) के शीर्ष अधिकारी ने आगे बताया कि हमारे पास लैंड पोर्ट ऑथोरिटी के आस-पास 11 ब्रांच हैं और आगे अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए नई ब्रांच या बैंकिंग आउटलेट खोलेंगे.

हम फिजिकल के साथ डिजिटल बैंकिंग सेवाएं भी लोगों को करेंगे प्रदान

देबाशीष मिश्रा के अनुसार, बैंक की योजना अगले छह महीने में पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश सीमा पर मौजूद पेत्रापोल और बिहार में नेपाल सीमा पर मौजूद रक्सौल सहित तीन एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स को कवर करने की है. जहां से 80% लोग आते-जाते हैं. मिश्रा ने आगे बताया कि हम फिजिकल के साथ डिजिटल बैंकिंग सेवाएं भी लोगों को प्रदान करेंगे, जिसमें नेट बैंकिंग, फोन बैंकिंग, डेबिट-क्रेडिट कार्ड, फॉरेन ट्रैवल कार्ड और पीओएस भी शामिल होगा.
इससे इलाके के लोगों को वन-स्टॉप बैंकिंग सॉल्यूशन भी मिलेगा. एसबीआई देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है. इसके पास 50 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं और 22,500 से अधिक ब्रांचों के साथ इसकी उपस्थिति पूरे देश में है. साथ ही बैंक के पास 63,580 एटीएम भी हैं.
Latest News

भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया जापानी नागरिकों को ठगने वाला साइबर मास्टरमाइंड, CBI ने किया गिरफ्तार

New Delhi: CBI ने जापानी नागरिकों को निशाना बनाने वाले तकनीकी सहायता घोटाले के मुख्य आरोपी द्विबेंदु मोहराना को...

More Articles Like This

Exit mobile version