लार्जकैप ने Q4FY25 में आय वृद्धि में स्मॉलकैप और मिडकैप कंपनियों से किया बेहतर प्रदर्शन: Report

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Q4FY25 में लार्जकैप कंपनियों की आय वृद्धि दर स्मॉलकैप और मिडकैप कंपनियों की अपेक्षा बेहतर रही है. यह जानकारी एक ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट में दी गई. 270 कंपनियों के विश्लेषण के आधार पर तैयार की गई इक्विरस सिक्योरिटीज की रिपोर्ट में बताया गया कि वैश्विक उतार-चढ़ाव के माहौल में लार्जकैप कंपनियों का प्रदर्शन मजबूत रहा है और आय एवं मुनाफा दोनों उम्मीद से अच्छे रहे हैं. रिपोर्ट में बताया गया कि इक्विरस द्वारा ट्रैक किए गए कंपनियों के समूह का EBITDA और आय, विश्लेषकों के अनुमान से क्रमशः 4% और 5% अधिक रही.

कंपनियों के EBITDA में 6% और आय में 4% की हुई वृद्धि

रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनियों के ईबीआईटीडीए में 6% और आय में 4% की वृद्धि हुई है, जबकि आय वृद्धि उम्मीदों के अनुरूप रही, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 5% अधिक थी. इक्विरस सिक्योरिटीज के अनुसार, लार्जकैप कंपनियों की आय FY25 की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 6% बढ़ी है. वहीं, इस अवधि में मिडकैप कंपनियों की आय में 2% की वृद्धि हुई है और स्मॉलकैप कंपनियों की आय में सालाना आधार पर 16% की गिरावट हुई है.
रिपोर्ट में बताया गया कि अगर ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) को हटा दिया जाए तो FY25 की चौथी तिमाही में बाकी सेक्टर की कंपनियों के ईबीआईटीडीए और आय में क्रमश: 5 और 3% का इजाफा हुआ है. वहीं, अगर बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस (बीएफएसआई) को हटा दिया जाए तो वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में बाकी कंपनियों में ईबीआईटीडीए और आय में क्रमश: 7 और 6% की बढ़ोतरी हुई है.
FY25 की चौथी तिमाही में रिटेल, फार्मा, कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स का प्रदर्शन अच्छा रहा. हालांकि, एफएमसीजी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, आईटी और ऑटो सेक्टर्स की वृद्धि दर चौथी तिमाही में कमजोर रही है. चालू वित्त वर्ष (FY26) के लिए रिपोर्ट में शामिल करीब 28% कंपनियों के प्रति शेयर आय (EPS) पूर्वानुमान को अपग्रेड किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, इस अपग्रेड का नेतृत्व कैपिटल मार्केट्स, केमिकल, डिफेंस, मेटल और टेक्सटाइल ने किया.
Latest News

सरोजनीनगर में नारी सशक्तिकरण: MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने स्थापित कराए 162 सिलाई केंद्र

Lucknow: सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने शनिवार को आशियाना स्थित अपने आवास पर कार्यक्रम का आयोजन कर अपनी...

More Articles Like This

Exit mobile version