मॉयल लिमिटेड का रिकॉर्ड उत्पादन, दूसरी तिमाही में जबरदस्त ग्रोथ

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

इस्पात मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार, भारत की सबसे बड़ी मैंगनीज अयस्क उत्पादक कंपनी मॉयल लिमिटेड ने सितंबर 2025 में अब तक का रिकॉर्ड उत्पादन दर्ज किया है. इस माह कंपनी ने 1.52 लाख टन मैंगनीज अयस्क का उत्पादन किया, जो कि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 3.8% अधिक है. मॉयल की एक्सप्लोरेट्री कोर ड्रिलिंग गतिविधियों में भी उल्लेखनीय प्रगति देखी गई है.

46% की वृद्धि के साथ 5,314 मीटर तक की ड्रिलिंग

कंपनी ने इस क्षेत्र में 46% की वृद्धि के साथ 5,314 मीटर तक ड्रिलिंग की, जो उसके खनिज संसाधन आधार के विस्तार की दिशा में मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है. सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी की सितंबर में बिक्री का आंकड़ा 3.53 लाख टन रहा था, जो कि 18.6% की वृद्धि थी. मॉयल ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 4.42 लाख टन का अपना सर्वश्रेष्ठ उत्पादन भी दर्ज किया है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 10.3% की वृद्धि दर्शाता है.

क्‍या बोले मॉयल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक ?

कंपनी ने दूसरी तिमाही में 21,035 मीटर की अपनी सर्वश्रेष्ठ एक्सप्लोरेट्री कोर ड्रिलिंग भी हासिल की, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 4.1% की वृद्धि दर्शाती है. मॉयल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजीत कुमार सक्सेना (Ajit Kumar Saxena) ने कहा, प्रमुख मानकों में प्राप्त वृद्धि कंपनी के ऑपरेशनल एक्सीलेंस को मजबूत करने और लॉन्ग-टर्म सस्टेनेबिलिटी को सुनिश्चित करने के कमिटमेंट को दर्शाती है.

अपनी ऑपरेटिंग माइन में एक्सप्लोरेशन पर निरंतर जोर देने के साथ कंपनी मैंगनीज सेक्टर में लीडरशिप को बनाए रखने की मजबूत स्थिति में है. मॉयल की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी इस्पात मंत्रालय के अधीन एक मिनीरत्‍न शेड्यूल-ए सार्वजनिक उपक्रम है. मॉयल लिमिटेड, जिसकी स्थापना 22 जून 1962 को मैंगनीज ओर (इंडिया) लिमिटेड के रूप में हुई थी, ने वर्षों में उल्लेखनीय विकास दर्ज किया है.

FY10-11 में बदल दिया गया कंपनी का नाम

FY10-11 में कंपनी का नाम बदलकर मौजूदा मॉयल लिमिटेड कर दिया गया. उत्पादन के मोर्चे पर कंपनी ने अगस्त 2025 में भी शानदार प्रदर्शन किया था, जब उसने 1.45 लाख टन मैंगनीज अयस्क का उत्पादन कर अब तक का सर्वोच्च स्तर हासिल किया. यह आंकड़ा पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 17% अधिक था. सिर्फ उत्पादन ही नहीं, बिक्री के मामले में भी कंपनी ने मजबूत प्रदर्शन जारी रखा. अगस्त में मॉयल ने 1.13 लाख टन अयस्क की बिक्री की, जो साल-दर-साल 25.6% की वृद्धि को दर्शाता है.

यह भी पढ़े: जॉर्जिया में विरोध प्रदर्शन और हिंसा, राष्ट्रपति भवन में घुसने की कोशिश, जाने क्यों मचा बवाल

Latest News

अमेरिकी कोर्ट से ट्रंप को बडा झटका, नाबालिग अवैध प्रवासियों को वयस्क डिटेंशन सेंटर में भेजने पर रोक!

Washington: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बडा झटका लगा है. उनकी तरफ से नाबालिग प्रवासियों को वयस्क हिरासत...

More Articles Like This

Exit mobile version