चार महीने में 1.6 करोड़ से ज्यादा घटे Reliance Jio के Subscribers, BSNL में तेजी से बढ़ रही ग्राहकों की संख्या

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के सब्सक्राइबर्स की संख्या चार माह में 1.65 करोड़ कम हो गई है. रिलायंस जियो के अक्टूबर में 37.6 लाख मोबाइल ग्राहक घट गए हैं. वहीं, सितंबर 2024 में 79 लाख, अगस्त 2024 में 40 लाख और जुलाई 2024 में 7.58 लाख से अधिक मोबाइल सब्सक्राइबर्स कम हुए थे. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के आंकड़ों के मुताबिक, भारत की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने सितंबर में 14.3 लाख से अधिक ग्राहक खोने के बाद अक्टूबर में करीब 24 लाख नए सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं.

टैरिफ प्लान महंगे होने से घटे ग्राहक

एयरटेल के अगस्त 2024 में 24 लाख और जुलाई 2024 में 16 लाख सब्सक्राइबर्स घटे थे. वोडाफोन आइडिया के अक्टूबर में 19 लाख से अधिक मोबाइल ग्राहक कम हुए हैं, जबकि सितंबर में 15.5 लाख की गिरावट आई थी. निजी दूरसंचार कंपनियों के ग्राहकों की संख्या में गिरावट का कारण कंपनियों द्वारा 2024 के मध्य में की गई टैरिफ वृद्धि को माना जा रहा है, जो कि जुलाई में लागू हुई थी. वहीं, सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के सब्सक्राइबर्स की संख्या में लगातार बढ़ोत्‍तरी देखने को मिल रही है. बीएसएनएल ने अक्टूबर मेंपांच लाख सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं.

चार माह में BSNL ने जोड़े 68 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स

बीते चार माह में बीएसएनएल ने 68 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं. अक्टूबर के आंकड़ों के मुताबिक, रिलायंस जियो के पास 47.48 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं. वहीं, भारती एयरटेल के पास 28.7 करोड़, वोडाफोन आइडिया के पास 12.5 करोड़ और BSNL के पास 3.6 करोड़ ग्राहक हैं. कुल बाजार हिस्सेदारी में रिलायंस जियो 39.99 प्रतिशत के साथ शीर्ष पर है, उसके बाद भारती एयरटेल 33.50 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है.

अक्टूबर के अंत में 115 करोड़ थी कुल ग्राहकों की संख्या

वोडाफोन आइडिया और BSNL के पास क्रमशः 18.30 प्रतिशत और 8.05 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है. अक्टूबर के अंत में कुल वायरलेस ग्राहकों की संख्या 115 करोड़ थी, जिसमें 0.29 प्रतिशत की मामूली मासिक गिरावट दर्ज की गई थी. वायरलाइन ग्राहकों की संख्या सितंबर के अंत में 3.6 करोड़ से बढ़कर अक्टूबर के अंत में 3.7 करोड़ हो गई है. निजी कंपनियों के पास 31 अक्टूबर तक वायरलेस ग्राहकों का 91.78 प्रतिशत हिस्सा था, जबकि BSNL और MTNL की बाजार हिस्सेदारी केवल 8.22% थी.

–आईएएनएस

Latest News

PM Modi ने तमिलनाडु के स्वतंत्रता सेनानी तिरुप्पूर कुमरन और सुब्रमणिया शिवा को किया याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को भारत माता के दो महान सपूतों तिरुप्पूर कुमरन और सुब्रमणिया शिवा...

More Articles Like This

Exit mobile version