Samsung Electronics का रिकॉर्ड मुनाफा: Q4 में परिचालन लाभ पहली बार 20 ट्रिलियन वॉन पार

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने गुरुवार को चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर–दिसंबर तिमाही में अब तक का सबसे ऊंचा परिचालन लाभ दर्ज किया है. चिप इंडस्ट्री में तेज मांग के चलते चौथी तिमाही में कंपनी का परिचालन लाभ पहली बार 20 ट्रिलियन वॉन, यानी करीब 13.8 अरब डॉलर तक पहुंच गया. कंपनी की शुरुआती अर्निंग रिपोर्ट के मुताबिक, इस तिमाही में परिचालन लाभ साल-दर-साल आधार पर 200 प्रतिशत से भी अधिक बढ़ा है.

सैमसंग की तिमाही बिक्री 93 ट्रिलियन वॉन पार

योनहाप न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि अंतिम आंकड़े भी यही रहते हैं, तो यह पहली बार होगा जब सैमसंग का तिमाही मुनाफा 20 ट्रिलियन वॉन तक पहुंचेगा. इस तिमाही में सैमसंग की कुल बिक्री 22.7 प्रतिशत बढ़कर 93 ट्रिलियन वॉन हो गई. यह भी पहली बार है जब तिमाही बिक्री 90 ट्रिलियन वॉन से ज्यादा हुई है. हालांकि, कंपनी ने अभी शुद्ध लाभ के आंकड़े जारी नहीं किए हैं. योनहाप न्यूज एजेंसी की फाइनेंशियल डाटा फर्म योनहाप इंफोमैक्स द्वारा किए गए एक सर्वे के अनुसार, सैमसंग का परिचालन लाभ बाजार के औसत अनुमान से 1.8% ज्यादा रहा.

चिप कारोबार से सैमसंग को बड़ा फायदा

कंपनी ने फिलहाल अपने अलग-अलग बिजनेस सेगमेंट्स का विस्तृत ब्योरा जारी नहीं किया है. अंतिम वित्तीय रिपोर्ट इस महीने के अंत में आने की उम्मीद है. विशेषज्ञों के मुताबिक, सैमसंग के चिप कारोबार से जुड़े डिवाइस सॉल्यूशंस (डीएस) डिवीजन में मुनाफे में तेज बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिसमें कंपनी का मुख्य सेमीकंडक्टर कारोबार शामिल है. कोरिया इन्वेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज के अनुसार, डायनेमिक रैंडम एक्सेस मेमोरी (डीआरएएम) और नैंड फ्लैश की वैश्विक कीमतों में चौथी तिमाही के दौरान पिछली तिमाही की तुलना में करीब 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

DS डिवीजन का मुनाफा 17 ट्रिलियन वॉन के करीब

बाजार विश्लेषकों का अनुमान है कि डीएस डिवीजन का परिचालन लाभ 16 से 17 ट्रिलियन वॉन के बीच रहा, जबकि पिछली तिमाही में यह आंकड़ा करीब 7 ट्रिलियन वॉन था. इससे पूरे डिवीजन की वित्तीय स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है. वहीं, विशेषज्ञों का कहना है कि सैमसंग के मोबाइल फोन कारोबार से करीब 2 ट्रिलियन वॉन का मुनाफा हुआ है. वहीं, घरेलू उपकरण कारोबार में करीब 100 अरब वॉन का नुकसान होने की संभावना है. सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने 2025 के पूरे वर्ष के लिए कुल वार्षिक परिचालन लाभ 43.53 ट्रिलियन वॉन होने का अनुमान लगाया है, जो पिछले वर्ष से 33% ज्यादा है.

सैमसंग की बिक्री 10.6% बढ़ी

वहीं वार्षिक बिक्री भी 10.6% बढ़कर 332.77 ट्रिलियन वॉन हो गई. शुद्ध लाभ के आंकड़े भी उपलब्ध नहीं थे. विशेषज्ञों का कहना है कि 2026 में भी सैमसंग का प्रदर्शन मजबूत रह सकता है. इसका कारण उच्च बैंडविड्थ मेमोरी (HBM) की बढ़ी हुई क्षमता है. केबी सिक्योरिटीज कंपनी के शोधकर्ता किम डोंग-वोन ने कहा, इस साल DRAM की कीमतों में तेज वृद्धि और HBM शिपमेंट में वृद्धि के चलते सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स का परिचालन लाभ 123 ट्रिलियन वॉन तक पहुंच सकता है.

यह भी पढ़े: भारतीय बाजारों को घरेलू निवेशकों का मजबूत सहारा, Mutual Fund ने बढ़ाया निवेश

Latest News

शराब, झगड़ा और कत्ल: भाई ने भाई को मारा, मां-बाप ने क्यों दिया साथ?

कहा जाता है कि शराब की लत इंसान को अंदर से खोखला कर देती है और कई बार पूरे...

More Articles Like This

Exit mobile version