Closing Bell: गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, 126 अंक टूटा सेंसेक्‍स

Must Read

Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार कमजोरी के साथ बंद हुआ. शुक्रवार के कारोबार में बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज यानी BSE सेंसेक्स (Sensex) 126 अंक टूटा. वहीं, दूसरी ओर निफ्टी (Nifty) में भी 43 अंकों की गिरावट देखी गई. हालांकि व्यापक बाजारों ने बढ़त जारी रखी. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.1 प्रतिशत चढ़ा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 प्रतिशत बढ़ा.

शेयर बाजार ने की शानदार रिकवरी

टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, मारुति सुजुकी, टीसीएस और बजाज ट्विन्स में मजबूत खरीदारी के बल पर इंट्रा-डे ट्रेड के दूसरे सत्र में भारतीय शेयर बाजार ने स्मार्ट रिकवरी की. लेकिन फिर भी शेयर बाजार लाल निशान पर ही बंद हुए. इससे पहले कमजोर ग्लोबल रुझानों और IT कंपनियों के तिमाही वित्तीय प्रदर्शन पर चिंताओं से निवेशकों की धारणा प्रभावित होने का असर शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों पर पड़ा. सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 341 अंक या 0.51 प्रतिशत से अधिक गिरकर 65,895.41 अंक के निचले स्तर पर पहुंच गया था. इसके बाद, बीएसई बेंचमार्क ने नुकसान की भरपाई की और इंट्रा-डे ट्रेड में 583 अंकों की स्मार्ट रिकवरी करते हुए 66,478.90 की लेवल तक पहुंचा.

सेंसेक्‍स निफ्टी दोनों में गिरावट

बॉंम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 125.65 अंक की गिरावट के साथ 66,282.74 अंक पर क्‍लोज हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 66,478.90 के लेवल तक गया और नीचे में 65,895.41 तक आया. वहीं, दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE निफ्टी (Nifty) में भी 42.95 अंक की गिरावट दर्ज की गई. दिन के अंत में निफ्टी 19,751.05 के लेवल पर क्‍लोज हुआ. आज कारोबार के दौरान निफ्टी 19,805.40 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,635.30 के लेवल तक आया.

इनके शेयर रहे टॉप गेनर

आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 16 शेयर हरे निशान पर क्‍लोज हुए. टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, नेस्ले इंडिया और मारुति सुजुकी सेंसेक्स के आज के टॉप 5 गेनर्स रहे. सबसे ज्यादा फायदा टाटा मोटर्स के शेयरों को हुआ. इसके शेयर 4.76 फीसदी उछलें.

इन शेयर रहे टॉप लूजर

वहीं, दूसरी ओर सेंसेक्स के शेयरों में 14 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए. AXIS बैंक, इंफोसिस, SBI, विप्रो और HDFC बैंक आज सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे. सबसे ज्यादा घाटा एक्सिस बैंक के शेयरों को हुआ. इसके शेयर 2.33 प्रतिशत तक गिरें.

Latest News

Petrol Diesel Price: 01 मई के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी, यहां जानें आपके शहर में क्या है रेट?

Petrol Diesel Price 01 May, 2025: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर...

More Articles Like This