Sensex Opening Bell: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार ने सपाट शुरुआत की. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 55.24 अंकों की बढ़त के के साथ 81,480.39 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. ऐसे ही एनएसई का निफ्टी मामूली 10.7 अंकों की मामूली तेजी के साथ 24,983.80 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.
बता दें कि शेयर बाजार ने आज अपनी शुरुआत मजबूती से की थी लेकिन फिर यह नीचे आता गया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 153.82 अंक चढ़कर 81,578.97 पर पहुंच गया था और निफ्टी 34.15 अंक बढ़कर 25,007.25 पर था.
आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर
आज शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स की कंपनियों में Eternal, अडानी पोर्ट्स, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और बजाज फिनसर्व प्रमुख लाभ में रहने वाली कंपनियां रहीं. जबकि इंफोसिस, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट और कोटक महिंद्रा बैंक जैसी कंपनियां नुकसान में रहीं.
रुपया 5 पैसे हुआ कमजोर
आज के ताजा आकडों के मुताबिक, शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे गिरकर 88.16 पर आ गया, क्योंकि बाजार प्रतिभागी भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता से संकेतों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
वहीं, विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर नए सिरे से बातचीत से रुपये में मजबूती आई है और निकट भविष्य में रुपये के 87.50-88.40 के सीमित दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में, रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.11 पर खुला, फिर गिरावट के साथ 88.16 के शुरुआती निचले स्तर को छू गया, जो पिछले बंद भाव से 5 पैसे की गिरावट दर्शाता है.
इसे भी पढें:-Ghaziabad Train Fire: पूर्णिया एक्सप्रेस में लगी आग, अधिकारियों में मचा हड़कंप, सामान जलकर राख