चीनी उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Chinese Industry and Information Technology) की वेबसाइट से मिली खबर के मुताबिक, 2025 के पहले पांच महीनों में चीन के सॉफ्टवेयर और सूचना प्रौद्योगिकी सेवा उद्योग (Software and Information Technology Services Industry) के परिचालन की स्थिति अच्छी है, सॉफ्टवेयर व्यवसाय राजस्व में लगातार वृद्धि हुई, कुल मुनाफे में दोहरे अंकों की वृद्धि के साथ सॉफ्टवेयर व्यवसाय निर्यात में सकारात्मक वृद्धि बनी रही. सॉफ्टवेयर व्यवसाय का राजस्व लगातार बढ़ रहा है.
पहले पांच महीनों में सॉफ्टवेयर उद्योग का कुल लाभ 6 खरब 72 अरब 10 करोड़ युआन था
इस वर्ष के पहले 5 महीनों में सॉफ्टवेयर व्यवसाय का राजस्व 55 खरब 78 अरब 80 करोड़ युआन था, जो पिछले साल की समान अवधि से 11.2% की वृद्धि रही. कुल लाभ की वृद्धि दर दोहरे अंक में रही. पहले पांच महीनों में, सॉफ्टवेयर उद्योग का कुल लाभ 6 खरब 72 अरब 10 करोड़ युआन था, जो पिछले साल की समान अवधि से 12.8% की वृद्धि रही. सॉफ्टवेयर व्यवसाय के निर्यात में सकारात्मक वृद्धि बनी रही. पहले पांच महीनों में सॉफ्टवेयर व्यवसाय का निर्यात 22 अरब 71 करोड़ अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 3.3% की वृद्धि है.
लगातार बढ़ा एम्बेडेड सिस्टम सॉफ्टवेयर का राजस्व
इसके साथ ही सॉफ्टवेयर उत्पादों से राजस्व में लगातार वृद्धि हुई है. सूचना प्रौद्योगिकी सेवा राजस्व में दोहरे अंक की वृद्धि बनी रही. सूचना सुरक्षा राजस्व में लगातार वृद्धि हुई है. एम्बेडेड सिस्टम सॉफ्टवेयर का राजस्व लगातार बढ़ा.