Stock Market: कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट लेकर बंद हुआ. शुक्रवार को दोनों प्रमुख बेंचमाक इंडेक्स में एक प्रतिशत की गिरावट आई. 30 शेयरों वाला बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 721.08 अंक यानी 0.88 प्रतिशत गिरावट लेकर 81,463.09 के स्तर परबंद हुआ. वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 225.10 अंक या 0.90 फीसदी गिरकर 24,837.00 के स्तर पर बंद हुआ.
जानिए इन शेयरों का हाल
बीएसई सेंसेक्स पर रिलायंस पावर के शेयर बीएसई पर 4.99 फीसदी यानी 2.98 रुपये गिरकर 56.72 रुपये पर आ गई. वहीं एनएसई पर रिलायंस पावर के शेयर एनएसई पर 5 फीसदी यानी 2.99 रुपये गिरकर 56.78 रुपये पर आ गई.
बीएसई पर रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर बीएसई पर 5 फीसदी यानी 18 रुपये गिरकर 342.05 रुपये पर आ गई. वहीं एनएसई पर रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयर 2.59 फीसदी या 24 रुपये गिरकर 904.10 रुपेय पर आ गई.
ये भी पढ़ें :- इस वर्ष अप्रैल-जून में भारत में IT सेक्टर ने लीज पर दिए 50% ऑफिस स्पेस: Report