Stock Market: बुधवार को कैसे खुला शेयर बाजार? जानिए सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई. बुधवार को बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स फिसलते हुए दिखाई दिए. इससे पहले एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिली. भारत की प्रमुख महंगाई दर और अमेरिकी ब्याज दरों पर निवेशकों की नजर बनी हुई है.

सेसेंक्‍स-निफ्टी दोनों फिसले

आज सुबह 9 बजकर 21 मिनट पर बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज यानी बीएसई सेंसेक्स 26 अंक यानी  0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71,412 के लेवल पर कारोबार करता दिखा. वहीं दूसरी ओर निफ्टी 9 अंक या 0.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,553 के लेवल पर पहुंच गया.

30 शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स के शेयरों में एचसीएल, विप्रो, टाइटन, नेस्ले और सन फार्मा के शेयर बढ़त के साथ ट्रेड करते दिखे. जबकि दूसरी तरफ, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड और एचडीएफसी बैंक के शेयर में गिरावट दर्ज की गई.

 एशियाई बाजार का हाल

एशियाई बाजार से मिले-जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं. जापान का निक्केई 1.3 फीसदी चढ़ा. दूसरी तरफ, स्ट्रेट्स टाइम्स, कोस्पी और ताइवान लगभग 0.5 फीसदी फिसल गए.

महंगाई दर और अमेरिकी ब्याज दरों पर निवेशकों की नजर

फिलहाल निवेशकों की नजर गुरुवार को आने वाले अमेरिकी कंज्यूमर प्राइस डाटा और शुक्रवार को आने वाले भारतीय खुदरा महंगाई के आंकड़ों पर नजर बनी हुई है. एकल शेयरों की बात करें तो वेदांता के शेयरों में 2.6 फीसदी की गिरावट आई. मूडीज ने कंपनी की पैतृक कंपनी वेदांता रिसॉर्सेज की रेटिंग को डाउनग्रेड कर दिया है. मीडिया में आई टैक्स चोरी की खबरों को नकारने के बाद पॉलिकैब के शेयरों में 3 प्रतिशत की गिरावट आई. कंपनी ने बताया कि आईटी विभाग के निरीक्षण के दौरान वह पूरा सहयोग कर रही है.

सेक्टोरल फ्रंट की बात करें तो निफ्टी ऑयल और गैस के शेयरों में 1.4 प्रतिशत, जबकि निफ्टी रियल्टी के शेयरों में 1.14 फीसदी की गिरावट आई है. निफ्टी बैंक, ऑटो, एफएमसीजी और मेटल के शेयरों में भी गिरावट आई. व्यापार बाजार में निफ्टी मिडकैप100 में 0.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप100 में 0.4 प्रतिशत की कमजोरी दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें :- Gold Silver Price Today: सोने के भाव में गिरावट, चांदी की बढ़ी चमक, जानिए आज के ताजा भाव

Latest News

05 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This