Stock Market: भारतीय शेयर बाजार बीते सत्र में भारी मुनाफावसूली के बाद बुधवार को बड़ी तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की है. आज सुबह 9 बजकर 23 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 393 अंक उछलकर 81,514.22 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 125.8 अंक की तेजी लेकर 24,704.15 के स्तर पर कारोबार करता दिखा.
इसके अलावा निफ्टी बैंक भी इसी समय में 100.5 अंक मजबूत होकर 55,041.35 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. शुरुआती कारोबार में निफ्टी फार्मा इंडेक्स को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त लेकर कारोबार कर रहे थे. व्यापक बाजार बेंचमार्क के अनुरूप थे, शुरुआती कारोबार में भी आधा फीसदी की बढ़त आई.
ये भी पढ़ें :- अप्रैल में करीब 10% बढ़ा LIC का न्यू बिजनेस प्रीमियम