Stock Market: बढ़त के साथ शेयर बाजार की शुरुआत, जानिए सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार की तेजी के साथ शुरुआत हुई है. बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 17 मिनट पर 208.31 अंक तेजी के साथ 83,618.00 के स्‍तर पर खुला. इसी तरह नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 55.20 अंक की बढ़त लेकर 25,508.60 के स्‍तर पर खुला.

जानें इन शेयरों का हाल

कारोबार की शुरुआती सेशन में निफ्टी आईटी और निफ्टी मेटल इंडेक्‍स शीर्ष प्रदर्शन करने वाले क्षेत्रीय सूचकांक रहे, जिनमें से प्रत्येक में 0.6 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई. शुरुआती दौर में सेंसेक्स की कंपनियों में एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इटरनल और टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा लाभ में रहीं. हालांकि, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, ट्रेंट और बजाज फिनसर्व के शेयर में गिरावट देखी गई.

अमेरिका में गैर-कृषि पेरोल आंकड़ों पर पर सबकी नजर

खबर के अनुसार, शेयर बाजार निफ्टी को 26,277 के अपने ऑल टाइम हाई पर ले जाने के लिए एक अहम ट्रिगर का इंतजार कर रहे हैं. मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा कि सभी की नजरें अमेरिका में जून में आने वाले गैर-कृषि पेरोल आंकड़ों पर हैं. कमजोर आंकड़े फेड की ब्याज दर में कटौती की उम्मीदों को पुनर्जीवित कर सकते हैं, जबकि मजबूत आंकड़े उन्हें कमजोर कर सकते हैं.

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि निफ्टी कुछ और समय तक 25,200-25,800 के दायरे में कारोबार कर सकता है, जब तक कि कोई ट्रिगर इस दायरे को तोड़ न दे. कुछ दिनों में घोषित होने वाले संभावित भारत-अमेरिका व्यापार सौदे से सकारात्मक ट्रिगर मिल सकता है.

दुनिया के बाजारों का रुझान

सीएनबीसी के अनुसार, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा बुधवार को घोषित अमेरिका-वियतनाम व्यापार समझौते के डिटेल का इंतजार कर कर रहे निवेशकों के बीच वियतनामी शेयर बाजार तीन सालों में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए. अमेरिका दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्र से आयातित वस्तुओं पर 20 प्रतिशत टैरिफ लगा रहा है, जबकि वियतनाम जीरो टैरिफ लगाएगा.  जापान का बेंचमार्क निक्केई 225, 0.15 प्रतिशत और टॉपिक्स 0.21 प्रतिशत गिरा. दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.77 प्रतिशत और स्मॉल-कैप कोसडैक में 0.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई. उधर, ऑस्ट्रेलिया के एसएंडपी/एएसएक्स 200 में 0.13 प्रतिशत की वृद्धि हुई. हांगकांग का हैंगसेंग सूचकांक 0.64 प्रतिशत गिरा, जबकि मुख्यभूमि चीन का सीएसआई 300 0.14 प्रतिशत बढ़ा.

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0. 77 फीसदी गिरकर 68. 58 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया. विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने बुधवार को 1,561. 62 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

ये भी पढ़ें :- दिल्ली में दिल दहला देने वाली वारदातः मां और बेटे का कत्ल, खून से लथपथ मिली लाश

Latest News

केंद्रीयकृत किचन से 3 वर्ष में 682 परिषदीय स्कूलों के लगभग 85 हज़ार बच्चों की थाली तक पहुंचा मिडडेमील

Varanasi: डबल इंजन की सरकार द्वारा केंद्रीयकृत किचन में पके मिड डे मील के पौष्टिक और गर्म भोजन परोसने...

More Articles Like This

Exit mobile version