Stock Market: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को को भारतीय शेयर बाजार की सकारात्मक शुरुआत हुई है. आज सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 157.08 अंकों की बढ़त लेकर 82,410.54 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 55.10 अंक की तेजी लेकर 25,137.40 के स्तर पर कारोबार करते दिखा.
निफ्टी पर टेक महिंद्रा, जियो फाइनेंशियल, ग्रासिम, हीरो मोटोकॉर्प और हिंडाल्को के शेयर सबसे बढ़त वाले शेयर के रूप में दिखे, जबकि एचसीएल टेक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, सिप्ला, एचडीएफसी बैंक और टाटा स्टील के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई.
सुबह के शुरुआती सत्र में सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। मीडिया, ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और रियल्टी में 0.5-1 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5-0.5 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।
भारतीय मुद्रा में कैसी रही शुरुआत
एक खबर के अनुसार, विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर होने और वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बीच आज शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.92 पर स्थिर रहा. हालांकि, विदेशी मुद्रा व्यापारियों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की निकासी और भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता के नतीजों को लेकर जारी अनिश्चितता के वजह से घरेलू मुद्रा में तेजी नहीं आई. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में, रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.97 पर खुला और फिर 85.92 तक पहुंच गया. सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे कम होकर 85.92 पर बंद हुआ.
एशिया-प्रशांत मार्केट में आज का रुझान
एशिया-प्रशांत बाजारों ने आज दिन की शुरुआत मिली-जुली की. सिंगापुर समयानुसार सुबह 8.10 बजे (सोमवार पूर्वी समयानुसार रात 8.10 बजे) तक, जापान का निक्केई 225 बेंचमार्क स्थिर रहा, जबकि व्यापक टॉपिक्स इंडेक्स में 0.32 प्रतिशत की वृद्धि आई.
सीएनबीसी की खबर के अनुसार, दक्षिण कोरिया में, कोस्पी इंडेक्स 0.31 प्रतिशत नीचे रहा, जबकि स्मॉल-कैप कोस्डैक 0.26 प्रतिशत ऊपर रहा. ऑस्ट्रेलिया में, एसएंडपी/एएसएक्स 200 बेंचमार्क में 0.66 प्रतिशत की वृद्धि हुई. जापान का बेंचमार्क निक्केई 225 भी बढ़त के साथ खुला, शिकागो में वायदा अनुबंध 39,560 पर था, जबकि ओसाका में इसका वायदा अनुबंध 39,510 पर कारोबार कर रहा था, जबकि इंडेक्स सोमवार को 39,459.62 पर बंद हुआ था.
ये भी पढ़ें :- FY26 की जून तिमाही में बढ़कर 428 करोड़ रुपए हुआ Ola Electric का नुकसान, आय 50% गिरी