Stock Market: शेयर बाजार में तेजी बरकरार, जानें किस स्‍तर पर हुई सेंसेक्‍स की ओपनिंग

Must Read

Stock Market: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में रिकॉर्डतोड़ तेजी जारी है. सोमवार की जबरदस्त बढ़त के बाद बाजार के प्रमुख इंडेक्स आज भी नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचे. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स (Sensex) पहली बार 69,306 और निफ्टी (Nifty) 20,813 के पार पहुंचा.  

फिलहाल BSE सेंसेक्स (Sensex) 297.70 यानी 0.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 69,190.86 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी (Nifty) 101.11 यानी 0.49 प्रतिशत अंक मजबूत होकर 20,787.90 के स्‍तर पर ट्रेड कर रहा है.   

Market at Pre-Open: प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी बढ़त

बात करें प्री-ओपनिंग की तो बाजार में बढ़त देखने को मिली. सेंसेक्स (Sensex) 76.8 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 68,979.41 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. वहीं निफ्टी (Nifty) 33.60 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20,720 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.

आज के बाजार की चाल

सोमवार को बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिली, वहीं आज यानी मंगलवार को बाजार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल सकता है. क्योंकि ग्लोबल संकेत न्यूट्रल संकेत मिल रहे हैं. बात करें GIFT Nifty की तो यह हल्की मजबूती के साथ 20800 के ऊपर ट्रेड करता दिखा. जबकि एशियाई शेयर बाजारों में जोरदार बिकवाली देखने को मिली है.

अमेरिकी वायदा बाजारों में भी नरमी है. डाओ 41 अंक, नैस्डैक 119 अंक गिरकर क्‍लोज हुआ. वहीं कच्चा तेल लगातार पांचवे दिन $80 के नीचे पहुंच गया है. कैश में लगातार आठवें दिन FIIs की शुद्ध खरीदारी देखने को मिली. कमोडिटी पर नजर डालें तो चांदी 7 महीने की ऊंचाई से 5 प्रतिशत लुढ़की. वहीं लेड और जिंक 5 हफ्ते के निचले लेवल पर रहे.  

 ये भी पढ़ें :- Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में जरा सा उछाल, नहीं बदले चांदी के भाव, जानिए ताजा रेट

Latest News

05 August 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

05 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This