Stock Market: मजबूती के साथ शेयर बाजार की शुरुआत, जानिए सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार ने तेजी के साथ कारोबार शुरू किया है. आज बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्स 637.82 अंक यानी 0.78 प्रतिशत की बढ़त लेकर 82,534.61 के स्‍तर पर खुला. इसी तरह, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 208.00 अंक 0.83 प्रतिशत की तेजी लेकर 25,179.90 के स्‍तर पर खुला.

बता दें कि ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमलों के बाद सोमवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई. कल बीएसई सेंसेक्स 704.10 अंकों की गिरावट लेकर 81,704.07 के स्‍तर पर और निफ्टी 172.65 अंकों की बड़ी गिरावट लेकर 24,939.75 के स्‍तर पर खुला.

सेंसेक्‍स निफ्टी का हाल

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स की 30 में से 29 कंपनियों के शेयर बढ़त लेकर हरे निशान में खुले, केवल 1 कंपनी का शेयर गिरावट लेकर लाल निशान में खुला. इसी तरह, निफ्टी 50 की भी 50 कंपनियों में से 47 के शेयर तेजी लेकर हरे निशान में खुले और 2 कंपनियों के शेयर नुकसान लेकर लाल निशान में खुले, जबकि 1 कंपनी का शेयर बिना परिवर्तन के खुला. सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल अडाणी पोर्ट्स के शेयर आज सबसे अधिक 3.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले. एनटीपीसी के शेयर सबसे ज्यादा 2.92 फीसदी की गिरावट के साथ खुले.

इन शेयरों में आई तेजी

सेंसेक्स की बाकी कंपनियों में आज एशियन पेंट्स के शेयर 1.78 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.30 फीसदी, ट्रेंट 1.23 फीसदी, टाटा स्टील 1.21 फीसदी, एटरनल 1.16 फीसदी, टीसीएस 1.10 फीसदी, एसबीआई 1.09 फीसदी, इंफोसिस 1.09 फीसदी, पावरग्रिड 1.07 फीसदी, एलएंडटी 1.06 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.02 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.98 फीसदी, एचसीएल टेक 0.95 फीसदी और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर 0.85 फीसदी की तेजी लेकर खुले.

इनके अलावा, हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में 0.79 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.78 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.77 फीसदी, भारती एयरटेल 0.77 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 0.75 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.72 फीसदी, बीईएल 0.69 फीसदी, रिलायंस 0.67 फीसदी, बजाज फाइनेंस 0.62 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.57 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.49 फीसदी, टाइटन 0.37 फीसदी, आईटीसी 0.36 फीसदी और सनफार्मा के शेयरों में 0.20 फीसदी की बढ़त आई.

ये भी पढ़ें :- UGC NET Admit Card 2025: यूजीसी नेट जून 2025 का एडमिड कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Latest News

जापान में बाढ़ और भूस्खलन का कहर, कई लापता, मौसम विभाग ने दी उच्चतम स्तर की चेतावनी

Japan Flood : पिछले काफी दिनों से जापान के दक्षिणी मुख्य द्वीप क्यूशू में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश...

More Articles Like This