Operation Sindhu: 161 यात्रियों को लेकर इजरायल से नई दिल्ली पहुंची पहली Flight, यात्रियों ने जताया आभार

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
ईरान और इजरायल के बीच संघर्ष तेज होने के बाद वहां फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए अभियान जारी है. ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत 161 भारतीय नागरिकों के पहले समूह को मंगलवार, 24 जून को इजरायल से वापस लाया गया है. केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा (Pabitra Margherita) ने दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर यात्रियों का स्वागत किया. इस दौरान भारत लौटे नागरिकों ने केंद्र सरकार (Central government) का आभार जताया.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल (Randhir Jaiswal) ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर कुछ तस्वीरें साझा की. उन्होंने लिखा, ऑपरेशन सिंधु का इजरायल चरण 23 जून को शुरू हुआ, जिसमें 161 भारतीय नागरिकों का पहला समूह इजरायल से वापस लाया गया है. वे आज सुबह 8:20 बजे अम्मान, जॉर्डन से नई दिल्ली सुरक्षित पहुंचे. एयरपोर्ट पर विदेश राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा ने उनकी अगवानी की। विदेश में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री पाबित्रा मार्गेरिटा ने न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, इजरायल से निकाले गए 161 भारतीय नागरिकों के पहले जत्थे का स्वागत करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है.यह समूह कुछ ही देर पहले नई दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से पहुंचा है. इजरायल से निकाले गए भारतीय नागरिकों में से एक यात्री ने कहा, इजरायल में स्थिति बहुत खराब है, लेकिन इसके बावजूद भारत सरकार ने हमें वहां से सुरक्षित निकाला है. भारत सरकार का आभार व्यक्त करती हूं.
वहीं, एक अन्य यात्री ने कहा, वास्तव में जब हम वहां से निकले तो अमेरिका द्वारा सीधा हमला किए जाने के बाद स्थिति और खराब हो गई थी. मैं खुद यरूशलम में था, और ईरान के हमले में इजरायल के कई शहरों को काफी नुकसान पहुंचा है. ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से बड़ी संख्या में भारतीय नागरिक पहले ही सकुशल भारत लौट चुके हैं. वहीं, अब इजरायल में फंसे भारतीयों की वापसी भी शुरू हो चुकी है.
Latest News

11 August 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

11 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This