Stock Market: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में भयावह गिरावट दर्ज की गई. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 1281.68 अंक यानी 1.55 प्रतिशत की गिरावट लेकर 81,148.22 के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 इंडेक्स (NSE Nifty) भी 346.35 अंक यानी 1.39 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 24,578.35 के स्तर पर बंद हुआ.
बता दें कि शेयर बाजार ने कल भारी-भरकम बढ़त के साथ कारोबार बंद किया था. सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 2975.43 अंकों की तेजी लेकर 82,429.90 के स्तर पर और निफ्टी 912.80 अंक तेजी लेकर 24,920.80 के स्तर पर बंद हुआ था.
सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड 30 में से सिर्फ 5 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए. शेष सभी 25 कंपनियों के शेयर गिरावट लेकर लाल निशान में बंद हुए. इसी तरह, निफ्टी की 50 में से केवल 14 कंपनियों के शेयर बढ़त लेकर हरे निशान में बंद हुए और बाकी की 35 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए. जबकि, एक कंपनी का शेयर बिना किसी परिवर्तन के बंद हुआ. आज सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल सनफार्मा के शेयर सबसे अधिक 0.99 फीसदी की बढ़त और इंफोसिस के शेयर सबसे ज्यादा 3.57 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें :- CBSE Result 2025: आपकी ताकत मार्कशीट से कहीं आगे है, PM मोदी ने सीबीएसई में सफल होने वाले बच्चों की दी बधाई