Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, जानिए सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: ट्रंप टैरिफ में 90 दिनों की राहत के बाद शेयर बाजार में रिकवरी जारी है. मंगलवार को बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्स 1577.63 अंक की जोरदार उछाल के बाद 76,734.89 के स्‍तर पर बंद हुआ. इसी तरह, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 50 भी 500 अंक उछलने के बाद 23,328.55 के स्‍तर पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी भी धमाकेदार 1377.15 अंक की तेजी लेकर आखिर में 52,379.50 के स्‍तर पर बंद हुआ. आज की इस बढ़त के साथ ही निवेशकों ने एक दिन में लगभग 10 लाख करोड़ रुपये कमाए.

चमके ये स्‍टॉक्‍स

आज के कारोबार में बीएसई सेंसेक्‍स के सभी क्षेत्रीय इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए. रियल्टी, ऑटो, कैपिटल गुड्स और इंडस्ट्रियल्स में 5 प्रतिशत तक की उछाल देखने को मिली. बीएसई सेंसेक्स के शेयरों में इंडसइंड बैंक सबसे अधिक 6.84 फीसदी की तेजी आई. टाटा मोटर्स में 4.50 प्रतिशत की तेजी आई. लार्सन एंड टूब्रो, एक्सिस बैंक, अडानी पोर्ट्स, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एचसीएल टेक भी बढ़त दर्ज करने वालों में शामिल रहे. आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर ही पिछड़े रहे.

मार्केट एक्सपर्ट ने कही ये बात

लेमन मार्केट्स डेस्क के विश्लेषक सतीश चंद्र अलूरी ने कहा कि ताजा टैरिफ एडजस्टमेंट से पता चलता है कि व्हाइट हाउस अमेरिकी उपभोक्ताओं और व्यापक अर्थव्यवस्था पर दबाव को पहचान रहा है. एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुक्रवार को 2,519.03 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.52 फीसदी गिरकर 64.54 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

ये भी पढ़ें :- Sattu Drink: गर्मियों में तरोताजा रहने के लिए पीएं ये सत्तू ड्रिंक्स, यहां जानिए आसान रेसिपी

Latest News

19 September 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

19 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version