Stock Market: शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, जानें सेंसेक्‍स-निफ्टी का हाल

Must Read

Stock Market: दिवाली के बाद भारतीय शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई. सोमवार के कारोबार में सेंसेक्स में 228.79 अंक यानी 0.35 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. सेंसेक्‍स 65,030.66 के लेवल पर ट्रेड करते दिखा. वहीं दूसरी ओर निफ्टी 38.80 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,486.50 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.

प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 164.09 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,095.36 के लेवल पर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी 59.00 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,466.50 अंक पर ट्रेड करते दिखा.

जानें आज कैसा रहेगा बाजार

वैश्विक बाजार से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच आज यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में  मजूबती देखने को मिल सकती है. इसके अलावा, बाजार में संवत 2080 की भी पॉजिटिव शुरुआत हुई. दीवाली के दिन हुई मुहूर्त ट्रेडिंग में भी बाजार में तेजी दर्ज की गई. वहीं, Gift Nifty भी आज हरे निशान में कारोबार करता दिख रहा है. फिलहाल ये 19548 के लेवल पर कारोबार करते दिख रहा है.

इस सप्ताह वाली अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनके चीनी समकक्ष शी जिनपिंग की व्यक्तिगत बैठक से पहले आज सुबह एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है. निक्केई, हैंग सेंग क्रमश: 0.4 प्रतिशत तक बढ़े. स्ट्रेट टाइम्स और कोस्पी 0.9 प्रतिशत तक गिरे.

दीवाली के दिन हुई मुहूर्त ट्रेडिंग में Stock Market का हाल

घरेलू शेयर बाजार में दीवाली के मौके पर आयोजित मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान तेजी देखने को मिली. 12 नवंबर को बाजार शाम 6:15 बजे से शाम 7:15 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खुला था. सेंसेक्स 354.77 अंक की बढ़त के साथ 65,259.45 के लेवल पर क्‍लोज हुआ. वहीं, दूसरी ओर निफ्टी 100.20 अंक के उछाल के साथ 9,525.55 के लेवल पर क्‍लोज हुआ.  बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी देखी गई.

ये भी पढ़ें :- Gold Silver Price Today: आज नहीं बढ़े सोने-चांदी के भाव, जानिए ताजा कीमत

Latest News

SEBI ने Bank Nifty में बढ़ाई शेयरों की संख्या, बड़े स्टॉक्स वेटेज को किया सीमित

मार्केट रेगुलेटर सेबी (Securities and Exchange Board of India) ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के नॉन-बेंचमार्क इंडेक्स जैसे निफ्टी...

More Articles Like This