चीन में 1.1 अरब से अधिक हुई 5जी मोबाइल फोन यूजर्स की संख्या

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
इस वर्ष की पहली छमाही में चीन के सूचना और संचार उद्योग (Information and communication industry) ने मजबूत नेटवर्क समर्थन और अधिक गहन एकीकृत अनुप्रयोगों के साथ एक समग्र स्थिर संचालन प्रवृत्ति बनाए रखी. इस वर्ष की पहली छमाही में चीन के कुल दूरसंचार व्यवसाय की मात्रा में गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 9.3% की वृद्धि हुई और दूरसंचार व्यवसाय का राजस्व कुल 905.5 अरब युआन रहा.

जून के अंत तक, 5जी बेस स्टेशनों की कुल संख्या 45.5 लाख तक पहुंची

जून के अंत तक, 5जी बेस स्टेशनों की कुल संख्या 45.5 लाख तक पहुंच गई और 5जी मोबाइल फोन यूजर्स की संख्या 1.118 अरब तक पहुंच गई. जिसकी उपयोगकर्ता प्रवेश दर 79% से अधिक थी. गीगाबिट नेटवर्क सेवा क्षमता वाले पोर्ट की संख्या 302.2 लाख तक पहुंच गई और गीगाबिट ब्रॉडबैंड यूजर्स की संख्या 22.6 करोड़ रही. 168 समुदायों, कारखानों और पार्कों समेत पहले बैच ने 10 गीगाबिट ऑप्टिकल नेटवर्क पायलट परिनियोजन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है.

डिजिटल उपभोग की मांग में लगातार हो रही वृद्धि- श्ये छुन

चीनी उद्योग एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सूचना एवं संचार विकास विभाग के निदेशक श्ये छुन ने कहा, डिजिटल उपभोग की मांग में लगातार वृद्धि हो रही है और मोबाइल यूजर्स के इंटरनेट ट्रैफिक में लगातार छह महीनों से दोहरे अंकों की वृद्धि दर्ज की जा रही है. 5जी अभिसरण अनुप्रयोगों को राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की 97 प्रमुख श्रेणियों में से 86 में एकीकृत किया जा चुका है.
Latest News

27 October 2025 Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

27 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version