चीन की निम्न-ऊंचाई वाली अर्थव्यवस्था का आकार 15 खरब युआन तक पहुंचने का अनुमान

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

चीन में राष्ट्रीय रणनीतिक उभरते उद्योग के रूप में, निम्न-ऊंचाई वाली अर्थव्यवस्था ने हाल के वर्षों में तेज़ी से विकास किया है. चीन धीरे-धीरे निम्न-ऊंचाई वाली उपकरण प्रौद्योगिकी में अग्रणी बनकर कई क्षेत्रों में वैश्विक नेतृत्व की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ा रहा है. च्यांगशी प्रांत में आयोजित 2025 चीन विमानन उद्योग सम्मेलन के अनुसार, चीन के इस क्षेत्र का बाजार आकार वर्ष 2025 तक 15 खरब युआन तक पहुँचने का अनुमान है और वर्ष 2030 तक यह 20 खरब युआन से अधिक होने की उम्मीद है. संबंधित उद्योगों में भी तेजी से वृद्धि देखी जा रही है.

संबंधित उद्योगों के इस तेजी से विस्तार के पीछे, चीन की निम्न-ऊंचाई वाली अर्थव्यवस्था की व्यापक सफलता है. आंकड़ों के मुताबिक, चीन में कुल 969 कंपनियों ने नागरिक मानव रहित हवाई वाहन उत्पाद सूचना प्रणाली में पंजीकरण पूरा कर लिया है. चीन में पंजीकृत उत्पादों की कुल प्रकारों की संख्या 3,191 से अधिक है, जबकि पंजीकृत उत्पादों की कुल संख्या 47.8 लाख से ज्यादा हो चुकी है. इसके अलावा, दुनिया के पहले चार सीटों वाले इलेक्ट्रिक विमान को चीनी नागरिक उड्डयन प्रशासन (CAAC) द्वारा प्रकार प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है.

Latest News

Sensex opening bell: भारतीय शेयर बाजार की सपाट खुला, जानें सेसेंक्‍स-निफ्टी का हाल

Sensex opening bell: भारतीय शेयर बाजार बुधवार के कारोबारी सत्र में सपाट खुला. शुरुआती कारोबार में सुबह 9:19 पर...

More Articles Like This

Exit mobile version