Stock Market: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. आज सुबह 9 बजकर 19 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 130.09 अंक की गिरावट लेकर 80760.93 के स्तर पर कारोबार करते दिखा. वहीं दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी भी 19.55 अंक टूटकर 24,661 के आस-पास कारोबार करते दिखा. शुरुआती दौर में निफ्टी पर ओएनजीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, मारुति सुजुकी, एचसीएल टेक, जियो फाइनेंशियल प्रमुख लाभ में दिखे, जबकि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, श्रीराम फाइनेंस, इंफोसिस, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक नुकसान में रहे.
सेंसेक्स की कंपनियों में इटरनल, इंफोसिस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, आईसीआईसीआई बैंक और एशियन पेंट्स सबसे ज़्यादा गिरावट में दिखे. हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल और ट्रेंट के शेयर लाभ में दिखे.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
जियोजिट इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी. के. विजयकुमार ने कहा कि फिलहाल बाजार के सामने सकारात्मक से कहीं ज्यादा नकारात्मक चुनौतियां हैं. उनका कहना है कि सबसे बड़ी चिंता इस बात को लेकर है कि भारत और अमेरिका के बीच संभावित ट्रेड समझौता अभी तक नहीं हो पाया है, और 1 अगस्त की निर्धारित समय सीमा से पहले इस डील के होने की संभावनाएं लगातार कम होती जा रही हैं. विजयकुमार ने यह भी कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की निरंतर बिकवाली बाजार पर दबाव बनाए हुए है, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) लगातार खरीदारी कर रहे हैं.
एशियाई बाजारों का कैसा है रुख?
खबर के अनुसार, एशियाई बाजारों में मंगलवार को, जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कम्पोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग नीचे कारोबार कर रहे थे, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी सकारात्मक क्षेत्र में ट्रेड करते दिखा. गिफ्ट निफ्टी में बढ़त दिख रहा है. वहीं, ताइवान का बाजार 1.00 फीसदी गिरकर 23,177.92 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. हैंगसेंग 1.08 फीसदी टूटकर 25,271.00 के आस-पास है. कोस्पी में 0.62 फीसदी की बढ़त लेकर कारोबार हो रहा है. शंघाई कम्पोजिट 0.04 फीसदी की बढ़त के साथ 3,597.23 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें :- मंडी में फिर फटा बादलः घरों में घुसा मलबा, तीन लोगों की मौत, दो लापता, तलाश जारी