Stock Market: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 268 अंक की गिरावट लेकर 81,323 के स्तर पर खुला. शुरुआती कारोबार में यह 0.69 प्रतिशत यानी 566 अंक की गिरावट लेकर 81,014 के स्तर पर कारोबार करते दिखा.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी (NSE Nifty) इस समय 0.74 प्रतिशत यानी 184 अंक की फिसलकर 24,628 के स्तर पर कारोबार करता दिखा. शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स के 3 शेयर हरे निशान पर और 27 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे.
इन शेयरों में दिखी मंदी
शुरुआती कारोबार में सेसेक्स पैक के शयरों में सबसे अधिक गिरावट टेक महिंद्रा, पावरग्रिड, एचसीएल टेक, नेस्ले इडिया, एचयूएल, आईटीसी, टाइटन, बजाज फिनसर्व, टीसीएल, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक, मारुति, सनफार्मा, रिलायंस, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, एशियन पेंट, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंगस, जोमैटो और एसबीआई के शेयर में गिरावट दर्ज की गई. वहीं, इंडसइंड बैंक, अडानी पोर्ट्स और टाटा स्टील के शेयरों में तेजी आई.
IT शेयरों में सबसे अधिक गिरावट
बात करें सेक्टोरल इंडेक्स की तो शुरुआती कारोबार में सबसे अधिक गिरावट निफ्टी आईटी में 1.60 प्रतिशत देखने को मिली. इसके अलावा, निफ्टी एफएमसीजी में 1.49 प्रतिशत, निफ्टी ऑटो में 1.27 प्रतिशत, निफ्टी मेटल में 0.35 प्रतिशत, निफटी फार्मा में 0.97 प्रतिशत, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.19 प्रतिशत, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.66 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी में 0.26 प्रतिशत, निफ्टी हेल्थकेयर में 0.83 प्रतिशत, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.14 प्रतिशत, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.90 प्रतिशत, निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.63 प्रतिशत और निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम में 0.92 प्रतिशत की गिरावट आई. केवल निफ्टी मीडिया में 0.19 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई.
ये भी पढ़ें :- Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतें हुई अपडेट, यहां जानें आपके शहर में क्या है रेट?