SBI SCO Recruitment 2025: एसबीआई में 103 पदों पर निकली भर्ती, जानें पूरा विवरण

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

SBI SCO Recruitment 2025: अगर आप भी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार अवसर आया है. एसबीआई ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) के तहत कुल 103 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 17 नवंबर 2025 तक SBI की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

SBI SCO Recruitment 2025: पद संबंधित विवरण

हेड- 1 पद
जोनल हेड– 4 पद
रीजनल हेड– 7 पद
रिलेशनशिप मैनेजर– 19 पद
इन्वेस्टमेंट स्पेशलिस्ट– 46 पद
प्रोजेक्ट डेवलमेंट मैनेजर- 2 पद
सेंट्रल रिसर्च टीम– 2 पद

SBI SCO Recruitment 2025: पात्रता मानदंड

  • इन पदों के लिए आयु सीमा पदानुसार अलग-अलग तय की गई है. उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 25, 28, 30 और 35 वर्ष रखी गई है, जबकि अधिकतम आयु सीमा पदों के अनुसार 35, 40, 42 और 50 वर्ष निर्धारित की गई है.
  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पद से संबंधित विषय में स्नातक, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा या स्नातकोत्तर की डिग्री व अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए.

SBI SCO Recruitment 2025: एप्लीकेशन फीस

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस का भुगतान भी करना होगा। सामान्य (General), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹750 निर्धारित किया गया है. वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांग (PwD) उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस में पूरी छूट दी गई है.

SBI SCO Recruitment 2025: ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

एसबीआई में स्पेशलिस्ट केडर ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को यहां बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

  • स्पेशलिस्ट केडर ऑफिसर के पदों पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट करें.
  • इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर मांगी गई जानकारी को दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें.
  • अब आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी, हस्ताक्षर और फोटो को अपलोड करें.
  • इसके बाद निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.
  • फॉर्म सबमिट करने से पहले दर्ज की गई सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ लें.
  • अंत में भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें.

यह भी पढ़े: अप्रैल-सितंबर छमाही में Adani Energy Solutions ने दर्ज की मजबूत ग्रोथ, एडजस्टेड PAT 42% बढ़ा

Latest News

29 October 2025 Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

29 October 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version