नई दिल्ली: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच जबरदस्त तनाव हो गया था. अभी यह तनाव पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. दोनों देशों के बीच सीजफायर के बावजूद सुरक्षाबल सतर्क हैं. हालांकि, अब सीमा पर हालात सामान्य होने के बाद कई एयरपोर्ट खोले जा चुके हैं. देश के 32 हवाई अड्डों को नागरिक उड़ानों के लिए तत्काल प्रभाव से खोलने का आदेश दिया गया है.
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि 32 एयरपोर्ट 15 मई तक बंद किए गए थे, जिन्हें तत्काल प्रभाव से खोला जाएगा.
एयरपोर्ट को 15 मई तक बंद रखने का था आदेश
AAI की प्रेस रिलीज के मुताबिक, “32 हवाई अड्डों को 15 मई 2025 की सुबह 05:29 बजे तक बंद रखने की चेतावनी दी गई थी. हालांकि, अब इन्हें तत्काल प्रभाव से खोला जा रहा है.”
AAI ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा
यात्रियों से निवेदन है कि एयरलाइंस से संपर्क कर अपनी फ्लाइट चेक कर लें. अधिक जानकारी के लिए एयरलाइंस की वेबसाइट जरूर चेक करें.
It is informed that 32 airports, which were temporarily closed for civil aircraft operations till 05:29 hrs of 15 May 2025, are now available for civil aircraft operations with immediate effect.
It is recommended for travellers to check flight status directly with Airlines and… pic.twitter.com/Ljqu5XKePU
— ANI (@ANI) May 12, 2025
चंडीगढ़ एयरपोर्ट भी खुला
32 एयरपोर्ट की इस लिस्ट में चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम भी शामिल है. जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ सहित 32 एयरपोर्ट को अब नागरिक उड़ानों के लिए खोल दिया गया है. हालांकि, विमान के समय और हाई लेवल चेकिंग के कारण उड़ान में देरी होने की संभावना है.
भारत-पाक तनाव के कारण बंद हुए थे एयरपोर्ट
मालूम हो कि 8 मई को पाकिस्तान के ड्रोन हमलों के बाद देश के कई अहम एयरपोर्ट को बंद रखने के आदेश दिए गए थे. इस लिस्ट में अमृतसर, चंडीगढ़, श्रीनगर, जम्मू, जैसलमेर और जोधपुर सहित कई हवाई अड्डों का नाम शामिल था, लेकिन मगर अब AAI ने 32 एयरपोर्ट को खोलने की अनुमति दे दी है.