सीजफायर के बाद खुले 32 एयरपोर्ट, भारत-पाक तनाव के कारण हुए थे बंद

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

नई दिल्ली: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच जबरदस्त तनाव हो गया था. अभी यह तनाव पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. दोनों देशों के बीच सीजफायर के बावजूद सुरक्षाबल सतर्क हैं. हालांकि, अब सीमा पर हालात सामान्य होने के बाद कई एयरपोर्ट खोले जा चुके हैं. देश के 32 हवाई अड्डों को नागरिक उड़ानों के लिए तत्काल प्रभाव से खोलने का आदेश दिया गया है.

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि 32 एयरपोर्ट 15 मई तक बंद किए गए थे, जिन्हें तत्काल प्रभाव से खोला जाएगा.

एयरपोर्ट को 15 मई तक बंद रखने का था आदेश

AAI की प्रेस रिलीज के मुताबिक, “32 हवाई अड्डों को 15 मई 2025 की सुबह 05:29 बजे तक बंद रखने की चेतावनी दी गई थी. हालांकि, अब इन्हें तत्काल प्रभाव से खोला जा रहा है.”

AAI ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा

यात्रियों से निवेदन है कि एयरलाइंस से संपर्क कर अपनी फ्लाइट चेक कर लें. अधिक जानकारी के लिए एयरलाइंस की वेबसाइट जरूर चेक करें.

चंडीगढ़ एयरपोर्ट भी खुला

32 एयरपोर्ट की इस लिस्ट में चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम भी शामिल है. जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ सहित 32 एयरपोर्ट को अब नागरिक उड़ानों के लिए खोल दिया गया है. हालांकि, विमान के समय और हाई लेवल चेकिंग के कारण उड़ान में देरी होने की संभावना है.

भारत-पाक तनाव के कारण बंद हुए थे एयरपोर्ट

मालूम हो कि 8 मई को पाकिस्तान के ड्रोन हमलों के बाद देश के कई अहम एयरपोर्ट को बंद रखने के आदेश दिए गए थे. इस लिस्ट में अमृतसर, चंडीगढ़, श्रीनगर, जम्मू, जैसलमेर और जोधपुर सहित कई हवाई अड्डों का नाम शामिल था, लेकिन मगर अब AAI ने 32 एयरपोर्ट को खोलने की अनुमति दे दी है.

Latest News

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पीएम मोदी ने देश को किया संबोधित, जानिए क्या कुछ कहा?

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सोमवार को रात आठ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया....

More Articles Like This

Exit mobile version