Hanukkah Car Fire: गुरुवार को मेलबर्न में हनुक्का यहूदी त्योहार का जश्न मनाने वाले एक साइन लगी कार में आग लदा दी गई. ऑस्ट्रेलियाई पुलिस इस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है.
नेशनल ब्रॉडकास्टर ABC टेलीविजन पर दिखाई गई तस्वीरों के अनुसार, खाली कार, जिसकी छत पर ‘हैप्पी हनुक्का का साइन लगा था घर के ड्राइववे में खड़ी थी, तभी उसमे आग लग गई.
पुलिस कर रही घटना की जांच
एक बयान में विक्टोरिया पुलिस ने कहा कि यह घटना गुरुवार सुबह मेलबर्न के सेंट किल्डा ईस्ट उपनगर में हुई. एहतियात के तौर पर घर में रहने वालों को बाहर निकाल लिया गया.
पुलिस ने कहा, ‘जासूसों ने एक ऐसे व्यक्ति की पहचान की है, जो जांच में मदद कर सकता है. वे सक्रिय रूप से उसकी तलाश कर रहे हैं और उसके ठिकाने के बारे में पूछताछ कर रहे हैं.’
यहूदी समुदाय में भय का माहौल
सेंट किल्डा के लोकल चबाड के रब्बी एफी ब्लॉक ने कहा कि यह साफ तौर पर एक यहूदी विरोधी हमला था. उन्होंने AFP को बताया, ‘भगवान का शुक्र है कि किसी को नुकसान नहीं हुआ.’ उन्होंने आगे कहा, ‘लेकिन यह लगातार बढ़ रहा है, जहां हम ऐसी घटनाएं बार-बार होते देख रहे हैं.’ रब्बी ब्लॉक ने कहा, ‘सेंट किल्डा और मेलबर्न में मेरा यहूदी समुदाय अपने घरों और देश में सुरक्षित महसूस नहीं करता है.’