अयोध्या में हादसा: ट्रक से टकराई कार, दो लोगों की मौत, चार की हालत गंभीर

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

अयोध्याः यूपी के अयोध्या सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में जहां दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं चार लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. यह दुर्घटना रविवार की आधी रात के बाद प्रयागराज हाईवे बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर के पास हुई. पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई.

वाराणसी से लौट रहे थे कार सवार
मिला जानकारी के अनुसार, गोंडा के बस स्टैंड निवासी अरविंद गुप्त उर्फ राजेंद्र (45 वर्ष) अपने परिवार और रिश्तेदार के साथ वाराणसी गए थे. वहां से रविवार की रात कार से वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान रात करीब दो बजे चांदपुर गांव के पास उनकी कार, ट्रक से टकरा गई. दुर्घटना के बाद चीख-पुकार मच गई.

कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने लोगों से वाहन से बाहर निकाला
लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने सभी को कार से बाहर निकाला और तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. यहां चिकित्सक अरविंद गुप्त और बलरामपुर के रोजारपुर निवासी राकेश गुप्त (42 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य चार घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के रेफर कर दिया.

प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया
घायलों में बहराइच के नानपारा निवासी आशीष गुप्त (32 वर्ष), गोंडा बस स्टैंड निवासी रंजना गुप्ता (35), सुरभि (पांच) और श्रुति (छह) शामिल हैं. गंभीर अवस्था में इन सभी का इलाज चल रहा है. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Latest News

विज्ञापन विवाद पर कनाडा के PM ने ट्रंप को बोला Sorry, कहा- ‘राष्ट्रपति को बुरा लगा इसलिए…’

US-Canada Tariff : एक बार फिर कनाडा और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव बढ़ गया है. बता दें कि...

More Articles Like This

Exit mobile version