हाजीपुर: बिहार में सड़क हादसा हुआ है. यहां हाजीपुर में तेज रफ्तार बेकाबू पिकअप ने पांच लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में जहां एक युवक की मौत हो गई, वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद आक्रोश लोगों ने वाहन के आग के हवाले करते हुए जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.
हादसे में चार लोग घायल
जानकारी के अनुसार, लालगंज मुख्य मार्ग नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हथसारगंज ओपी क्षेत्र के हथसारगंज में तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअ ने सड़क किनारे खड़े पांच लोगों को रौंद दिया. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. इस दुर्घटना में जहां एक एक युवक की मौत हो गई, वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
आक्रोशित लोगों ने सड़क को किया जाम
स्थानीय लोगों की तत्काल सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया. घटना से आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-लालगंज मार्ग को जाम कर दिया. लोगों ने पिकअप वाहन को आग के हवाले कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस एवं हथसारगंज ओपी की पुलिस मौके पर पहुंच गई.
पुलिस ने पिकअप चालक को लिया हिरासत में
पुलिस पिकअप चालक को हिरासत में ले लिया. सूचना पर पहुंचे फायरकर्मियों ने आग पक काबू पाया. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया. मृतक की पहचान हथसारगंज ओपी क्षेत्र के स्थानीय रोशन कुमार (24 वर्ष) के रूप में हुई है. वहीं, घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आगे की कार्रवाई में जुटी हैं.